धमाकेदार जोक्स : वर्तमान समय में स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती है। तनाव भरे माहौल में भी अगर आपको स्वस्थ रहना है तो हंसना बहुत जरूरी है। अगर हंसते रहते हैं, तो मन प्रसन्न रहता है और तनाव दूर रहता है। इसके साथ ही हंसने से कई गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इसलिए हर किस को हर दिन नियमित रूप से हंसने की जरूरत है। आप अपने शरीर को स्वस्थ और रोग मुक्त रखना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए। इसीलिए आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
लड़का- क्या कर रही हो?
लड़की- मेल निकाल रही हूं यार?
लड़का- हां, जो लोग कम नहाते हैं तो उनके शरीर में मैल जम ही जाता है।
लड़क- मैं ऑफिस में हूं पागल, ई-मेल निकाल रही हूं।
सोनू- सर मेरी बीवी 2-5 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है, छुट्टी चाहिए।
बॉस- नहीं मिलेगी!
सोनू- थैंक्यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप मेरे ही काम आएंगे।
पत्नी- बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना!
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना।
पति छः पैकट दूध ले आया।
पत्नी- छः पैकेट दूध?
पति- हां छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!
अब बताओ पति कहां पर गलत है?
फगुनिया- तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते।
पप्पू- अरे जानू, तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता,
पर सोचता हूं अभी एग्जाम वाला टाइम है तो पंगा नहीं लेने का।
