वायरल जोक्स : आज कल की भागदौड़ भरी जिदंगी में लोगों को हंसाना भी एक कला है। व्यस्त जीवन में लोग हंसना भी भूल चुके हैं। कहा जाता है कि 'लाफ्टर इज बेस्ट मेडिसिन' यानि हंसी सबसे अच्छी दवा है। एक हंसी आपके जीवन को बेहद खूबसूरत बना सकती है। हंसने से आपको बड़ी-बड़ी समस्याओं से चुटकियों में छुटकरा मिल सकता है। देखा गया है कि जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, वे बुढ़ापे में ज्यादा सक्रिय रहते हैं। अगर आप हंसते रहते हैं, तो कई गंभीर बीमारियों से भी बच सकते हैं। हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।
उर्दू की खूबसूरती देखिए
मैंने सुबह-सुबह लखनऊ फोन पर एक मित्र से पूछा- क्या कर रहे हो मित्र?
बोला- अभी मैं बड़ी शिद्दत से इज्जतों-अजमत की डोर को, बेपनाह उलझनों की गिरफ्त से आजाद करने की कशमकश में मुब्तिला हूं।
मैंने कहा - समझा नहीं।
बोला- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है वही खोल रहा हूं।
कोयल ने कौवे से पूछा - तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला - बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?
एक चतुर महिला ने फेसबुक पर लिखा -
मन को वश में करना सीख रही हूं आजकल,
शिमला जाने का मन होता है तो शिमला मिर्च खा लेती हूं,
मसूरी जाने का मन होता है तो मसूर की दाल खा लेती हूं..
और उधमपुर जाने का मन होता है तो घर में उधम मचा देती हूं!
एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा- मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं,
कहते हैं कि तुम ही सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहो।
दूसरी सहेली बोली- ये मर्द ऐसे ही होते हैं,
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा।
संता- यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में नहीं जा सका
बंता- ऐसा क्यों?
संता- क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी।
बंता- इसका बैंक में ना जाने से क्या
मतलब?
संता- अरे बैंक में लिखा था -"हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं।"
