EPaper SignIn

हिमाचल उद्योग विभाग ने 17 निवेशकों के साथ किए 2110 करोड़ रुपए के MOU साइन
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश, जिला शिमला: मुंबई फार्मा एक्सपो में हिमाचल उद्योग विभाग ने 17 निवेशकों के साथ 2110 करोड़ रुपए के MOU साइन किए है। इससे हिमाचल में 8 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। ऐश्वर्य इंडिया हेल्थ केयर, स्कॉट एडिल, एमक्योर, DBP फार्मा ग्रुप ने हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश करने की इच्छा जताई हैं। लूपिन लिमिटेड ने राज्य में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क में इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर की है। मुंबई में चल रहे देश के सबसे बड़े फार्मा एक्सपो में उद्योग विभाग ने भी हिस्सा लिया। 3 मार्च तक चले इस समिट में विभाग के अधिकारियों ने उद्यमियों से बात करके हिमाचल में निवेश के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान 17 उद्यमी प्रदेश में अपना कारोबार शुरू करने के लिए आगे आए। फिल्म जगत के प्रमुख निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने भी हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने की इच्छा जताई। उद्योग मंत्री ने उन्हें इस बारे में ठोस प्रस्ताव तैयार करने और इस पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा सुकुम पावर सिस्टम के नए प्रबंधन ने भी इलेक्ट्रिक वाहन और उपकरणों के लिए 300 करोड़ रुपए के निवेश की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को पूरा सहयोग करेगी और उनकी प्रस्तावित परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने में सहायता करेगी, ताकि हिमाचल को निवेश के लिए सबसे बेहतर राज्य के रूप में उभारा जा सके। उद्यमियों से साधा संपर्क फार्मा एक्सपो में उद्योग विभाग ने हिमाचल में फार्मा सेक्टर में किए जा रहे काम को डिस्प्ले किया। निवेशकों को फार्मा और मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में बड़े उद्योगों लगाने के लिए आमंत्रित किया। निवेशकों को बताया गया कि हिमाचल देश में एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां ऊना में 1405.41 एकड़ क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क और 300 एकड़ क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ में बनाया जा रहा है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मुंबई में आयोजित फार्मा लाइव एक्सपो में 'हिमाचल पैविलियन' की भी शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सुधीर शर्मा, सुरेश कुमार, मालेन्दर राजन और अजय सोलंकी, प्रधान सचिव उद्योग आरडी नज़ीम, निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति, अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा, परियोजना प्रमुख सुमित सागर डोगरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद थे। उद्योग मंत्री ने एक्सपो में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और हिमाचल आधारित इकाइयों द्वारा प्रदर्शित नई तकनीकों की सराहना की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि फार्मा सेक्टर में निवेश करने वाले उद्यमियों को सरकार सब्सिडी की सुविधा भी प्रदान करेगी। प्रदेश में मौजूदा समय में 630 से अधिक फार्मा निर्माण कंपनियां हैं। इनसे लगभग 10 हजार करोड़ रुपए के फार्मा फार्माल्यूएशन का निर्यात किया जा रहा है।

रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876

 


Subscriber

171378

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल, केरल HC के निर्देश के बाद लिया फैसला     नई दिल्ली - देश भर में फास्ट चार्जिंग स्टेशनों का बिछेगा जाल, सरकार खर्च करेगी 800 करोड़ रुपये     कर्नाटक - कर्नाटक के BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पांच दिन की हिरासत में भेजा, रिश्वत कांड में हुए थे गिरफ्तार