EPaper SignIn

फार्मा इन्वेस्टर मीट में भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने लिया भाग
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश, ज़िला हमीरपुर: भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने मुंबई के गोरेगांव में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय फार्मा इन्वेसटर मीट में भाग लिया। आज उद्योग मिनिस्टर कैविनेट मीटिंग के चलते नहीं पहुंच पाए और कल पहुचेंगे इसीलिए आज वहां भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने ही प्रतिनिधित्व किया।

 

इन्वेस्टर मीट में विधायक सुरेश कुमार ने हि. प्र. फार्मा उद्योग व ऊना ड्रग पार्क के लिए सम्भावित निवेशकों के समूहों से बातचीत की ताकि हि. प्र. फार्मा उद्योगों को बढ़ावा मिल सके।

 

उनके साथ सरकार के प्रतिनिधिमंडल में विधायक के अतिरिक्त, उद्योग सचिव, उद्योग महानिदेशक उप निर्देशक व विभाग के अन्य उच्च अधिकारी शामिल हैं।

 

इस तीन दिवसीय मीट में फार्मा उद्योग व ऊना ड्रग पार्क के लिए निवेशको को आकर्षित करने हेतू प्रदेश सरकार की योजनाओं और सुविधाओं का प्रचार करके सरकार के पक्ष को रखा, ताकि प्रदेश में निवेश बढ़ सके।

 

फार्मा इन्वसेटर मीट में भाग लेने पर अपनी प्रतिक्रिया में विधायक सुरेश ने बताया कि सरकार की तरफ से वे निवेशकों के साथ मिले हैं और सुक्खू सरकार के कार्यों को देखते हुए निवेशकों ने हिमाचल में निवेश के प्रति सकरात्मक रुचि दिखाई है। जिसके परिणाम स्वरूप यदि हिमाचल में अच्छा निवेश होता है तो हिमाचल में युवाओं को अधिक रोजगार मिलेगा।

 

रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876


Subscriber

171378

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल, केरल HC के निर्देश के बाद लिया फैसला     नई दिल्ली - देश भर में फास्ट चार्जिंग स्टेशनों का बिछेगा जाल, सरकार खर्च करेगी 800 करोड़ रुपये     कर्नाटक - कर्नाटक के BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पांच दिन की हिरासत में भेजा, रिश्वत कांड में हुए थे गिरफ्तार