EPaper SignIn

जल्दी उठायें मौके का फायदा, स्कूटर की कीमत में घर लाये कार
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने हाल में अपनी नई अपडेटेड 2023 सियाज कार को लॉन्च किया है। इसमें ईएसपी और हिल-होल्ड असिस्ट और डुअल-टोन पेंट स्कीम जैसे बहुत-से फीचर्स देखने को मिलते हैं। अगर आप भी इस अपडेटेड मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो काफी अच्छा मौका मिल रहा है। इस कार को महज एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। वहीं, मासिक किस्त भी कम चुकानी होंगी। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

अगर मारुति सियाज के लिए पांच साल का लोन लिया जात है तो इसमें 10 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज लिया जाता है तो सियाज सिग्मा वेरिएंट के लिए एक लाख रुपये के डाउन पेमेंट के हिसाब से मासिक किस्त 19,688 चुकानी होगी। वहीं, डेल्टा वेरिएंट के लिए 1.10 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के साथ EMI 20,956 रुपये बनती है। सियाज जेटा के लिए EMI की रकम 22,487 रुपये देनी पड़ती है और इसकी डाउन पेमेंट 1.18 लाख रुपये देनी होगी। अल्फा के लिए 1.27 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ समान अवधि के लोन के लिए 24, 213 रुपये की मासिक किस्त देनी पड़ेगी।

मारुति सुजुकी के अपडेटेड सियाज में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6,000 rpm पर 104.6PS की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Maruti Suzuki का दावा है कि Ciaz डुअल-टोन वेरिएंट 20.65 kmpl (MT) और 20.04 kmpl (AT) की ईंधन दक्षता देता है।

2023 Maruti Suzuki Ciaz के अपडेटेड मॉडल पर कई शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें चालक और यात्री के लिए डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। वहीं, लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड को भी जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी सियाज डुअल-टोन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.15 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 12.35 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।


Subscriber

171378

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल, केरल HC के निर्देश के बाद लिया फैसला     नई दिल्ली - देश भर में फास्ट चार्जिंग स्टेशनों का बिछेगा जाल, सरकार खर्च करेगी 800 करोड़ रुपये     कर्नाटक - कर्नाटक के BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पांच दिन की हिरासत में भेजा, रिश्वत कांड में हुए थे गिरफ्तार