मशहूर टीवी एक्ट्रेस सिमरन खन्ना महाकाल मंदिर में अल सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने पहले नंदी हाल से बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन कर बाद में गर्भगृह से पूजन अभिषेक किया। सिमरन ने कहा महाकाल के दर्शन कर धन्य हो गई।
टीवी शो की पॉपुलर एक्ट्रेस सिमरन खन्ना बुधवार सुबह 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंची। यहाँ उन्होंने नंदी हाल में करीब एक घंटे बैठकर भगवान महाकाल की होने वाले भस्म आरती में शामिल हुई। सिमरन मंदिर में साधारण वेश भूषा साडी में नजर आई। भस्म आरती के बाद सिमरन ने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। सिमरन वैसे तो एक दर्जन से अधिक टीवी सीरियल में काम कर चुकी है लेकिन देश भर में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि ये रिश्ता क्या कहलाता है कार्यक्रम से मिली। इसके अलावा सिमरन ‘परमावतार श्री कृष्णा’, ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’ ‘उड़ान सपनों की’ में अहम् किरदार में नजर आ चुकी हैं। करीब एक दर्जन टीवी सीरियल में काम कर करने के बाद वर्तमान में स्टार भारत पर अजुनी में काम कर रही है। दर्शन के बाद सिमरन ने कहा अपने आपको धन्य मानती हु की बाबा के दर्शन हो गए ,बाबा महाकाल महिमा शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
