EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जेल से पति दे रहा धमकी थाने पहुंची महिला ने ससुर, पति, देवर और 2 जेठानी के खिलाफ दर्ज कराया मामला
  • 151168424 - RAKESH 0 0
    09 Feb 2023 04:23 AM



केंद्रीय जेल उज्जैन में दुष्कर्म मामले में 20 वर्ष की सजा काट रहा बदमाश सद्दाम शाह ने जेल से ही फोन कर अपनी पत्नी को धमका रहा था। मामले में पत्नी ने इस पूरे मामले की शिकायत नागदा पुलिस थाने में की है। पुलिस ने आरोपी सद्दाम के खिलाफ व उसके दो भाई, उसके पिता एवं दो जेठानी सहित 6 लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 507 व 34 में प्रकरण दर्ज किया है।

 

 

थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि सद्दाम की पत्नी बुधवार की शाम को थाने में रिपोर्ट लिखवाने आई थी। जिसमें बताया कि मंंगलवार की रात को उसके ससुर, जेठ व जेठानी ने उसके साथ मारपीट की, उसको घर से बाहर निकालने का प्रयास किया। साथ ही धमकी दी कि यदि मकान खाली नहीं किया तो तुझे जान से मार देंगे। महिला ने यह भी बताया कि उसका पति आए दिन जेल में रहता है। लेकिन, वह जेल से अलग-अलग नंबरों से फोन कर मेरे भाई व मां को फोन कर जान से मारने की धमकी देता है। मंगलवार की रात्रि को डर के कारण महिला रिपोर्ट लिखवाने नहीं गई थी। बुधवार की शाम को रिपोर्ट दर्ज की गई।

 

अगस्त में सुनाई 20 साल की सजा

 

आरोपी सद्दाम को गत 24 अगस्त को नागदा न्यायालय में 376, 452, 323, 506 की धारा में 20 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से आरोपी केंद्रीय जेल भेरुगढ़ उज्जैन में बंद है। उसकी पत्नी की माने तो सद्दाम को जेल में सभी सुविधा मिल रही है।



Subscriber

187933

No. of Visitors

FastMail