मध्यप्रदेश शासन प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है। बुधवार को विकास यात्रा नागदा के ग्रामीण क्षेत्र में निकली गई। गांव बनबनी से यात्रा सुबह शुरू हुई, जो कई ग्राम पंचायत निपानिया, अटलावदा, कलसी, अलसी, बैरछा, बनवाड़ा, टुटिया खेड़ी होते हुए शाम 6:00 बजे गांव रजला में पहुंची, यहां पर यात्रा का समापन हुआ।
यात्रा में विकासखंड के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सभा भी हुई। ग्रामीणों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के सामने समस्याएं रखीं, जिसके हल का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।
ये लोग हुए शामिल
यात्रा में एसडीम आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार रामस्वरूप जायसवाल, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, राजेश धाकड़, महेश व्यास समेत ग्राम पंचायत सचिव सरपंच पटवारी गिरदावर आदि मौजूद थे।
