EPaper SignIn

नागदा के ग्रामीण क्षेत्र में निकली विकास यात्रा ग्रामीणों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के सामने रखीं समस्याएं, दिया आश्वासन
  • 151168424 - RAKESH 0



मध्यप्रदेश शासन प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है। बुधवार को विकास यात्रा नागदा के ग्रामीण क्षेत्र में निकली गई। गांव बनबनी से यात्रा सुबह शुरू हुई, जो कई ग्राम पंचायत निपानिया, अटलावदा, कलसी, अलसी, बैरछा, बनवाड़ा, टुटिया खेड़ी होते हुए शाम 6:00 बजे गांव रजला में पहुंची, यहां पर यात्रा का समापन हुआ।

 

 

यात्रा में विकासखंड के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सभा भी हुई। ग्रामीणों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के सामने समस्याएं रखीं, जिसके हल का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।

 

ये लोग हुए शामिल

यात्रा में एसडीम आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार रामस्वरूप जायसवाल, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, राजेश धाकड़, महेश व्यास समेत ग्राम पंचायत सचिव सरपंच पटवारी गिरदावर आदि मौजूद थे।

 

 


Subscriber

171378

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल, केरल HC के निर्देश के बाद लिया फैसला     नई दिल्ली - देश भर में फास्ट चार्जिंग स्टेशनों का बिछेगा जाल, सरकार खर्च करेगी 800 करोड़ रुपये     कर्नाटक - कर्नाटक के BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पांच दिन की हिरासत में भेजा, रिश्वत कांड में हुए थे गिरफ्तार