यूपी के मथुरा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 08.02.2023 से 10.02.2023 तक आपराधिक (Petty Offences) वादों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ श्रीमान प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्री हरेंद्र प्रसाद द्वारा 08.02.2023 को 10:00 बजे केन्द्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, मथुरा में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अभिषेक पाण्डेय सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, वादकारीगण उपस्थित रहे। देखे मथुरा से नन्द किशोर शर्मा की रिपोर्ट
202302082330287315254.mp4
