EPaper SignIn

अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्ड़ाफोड़, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



कासगंज l थाना अमांपुर पुलिस द्वारा पर ग्राम अर्जुनपुर कदीम के जंगल में उमेश पुत्र राजकुमार के यू0के0 लिप्टस के बाग में अवैध रूप से संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 01 शातिर अभियुक्त प्रेमपाल पुत्र स्व0 सोनपाल नि0 ग्राम बरसोडा थाना अमांपुर जनपद कासगंज हाल पता गली नं0 -06 पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा एक साथी अभियुक्त स्वदेश पुत्र कालीचरन अंधेरे फायदा उठाकर भागने में सफल रहा तथा मौके से 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अवैध तमंचे अधबना एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं ।

            अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 26/2023 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभि0 प्रेमपाल व अभि0 स्वदेश पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
 
 
 
 


Subscriber

171378

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल, केरल HC के निर्देश के बाद लिया फैसला     नई दिल्ली - देश भर में फास्ट चार्जिंग स्टेशनों का बिछेगा जाल, सरकार खर्च करेगी 800 करोड़ रुपये     कर्नाटक - कर्नाटक के BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पांच दिन की हिरासत में भेजा, रिश्वत कांड में हुए थे गिरफ्तार