कासगंज l जनपद में अवैध खनन व खनन अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रात्रि करीब 10.10 बजे थाना पटियाली पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त मौ0 हनीफ पुत्र मौ0 इसाद नि0 मौहल्ला भीकन थौक कस्बा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज एवं शिवकुमार पुत्र रामनाथ पुत्र रामनाथ निवासी नगला नवल थाना पटियाली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 ट्रैक्टर, 02 ट्राली मय बालू लदी बरामद की गई । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर अभि0 मौ0 हनीफ पुत्र मौ0 इसाद नि0 उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 44/2023 धारा 379/411व 4/21खनन अधि0 व अभि0 शिवकुमार पुत्र रामनाथ नि0 उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 45/2023 धारा 379/411व 4/21खनन अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
