यूपी कासगंज l अमांपुर क्षेत्र की समस्याओं का क्षेत्र में ही समाधान हो उसके लिए कस्बा में क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा बुधवार को अपने कैंप कार्यालय पर जनचौपाल आयोजित की। विधायक हरिओम वर्मा ने जन चौपाल लगाकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण का निर्देश दिया। सर्वाधिक समस्याएं पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, तालाब, विकलांग पेंशन, हैंडपंप, पेयजल, मनरेगा, सफाई, आवास, विधुत संबधी समस्याओ॔ के अलावा अन्य विभागों से जुड़ी रही। उन्हें विधायक ने समस्या समाधान का भरोसा दिया। कहा कि विधानसभा के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। जिसके लिए हर संभव प्रयास हो रहा है। वही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।