EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

84 कोसीय परिक्रमा पर पड़ने वाले प्रभावों का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण
  • 151131881 - PIYOOSH KUMAR TIWARI 0 0
    08 Feb 2023 19:56 PM



बेनीगंज/हरदोई- 21 फरवरी को जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाली 84 कोसीय परिक्रमा के मार्गो सहित परिक्रमा में श्रद्वालुओं के लिए बनाये गये रैन बसेरों में विद्युत, पेयजल, शौचालय, जर्जर मार्ग आदि व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सघन निरीक्षण किया।मार्गो के संबंध में जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी तथा जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्वालुओं की परिक्रमा सुगम बनाने के लिए सभी परिक्रमा मार्गो को 10 दिन में प्रत्येक दशा में ठीक करायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी हर्रैइया, नगवा कोथावा, गिरधरपरु उमरारी तथा साखिन स्थित रैन बसेरों के निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी विद्युत को निर्देश दिये कि श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए सभी रैन बसेरों व मार्गो लाइट की समुचित व्यवस्था कराने के साथ लाइट जाने की दशा में जनरेटर की व्यवस्था भी करायें। उन्होने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये के रैन बसेरों एवं मार्गो में पड़ने वाले सभी हैण्ड पम्प तत्काल ठीक करायें ताकि श्रद्वालुओं को शुद्व पेयजल मिल सके।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग के सभी रैन बसेरों एवं पड़ाव वाले स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगवायें और चिकित्सकों की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त दवाओं व एम्बुलेस की व्यवस्था करायें। उन्होने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिक्रमा पड़ाव वाले स्थानों पर खोया-पाया एवं कर्मचारियों आदि के ठहरने के लिए शिविर लगवायें तथा रैन बसेरों के शीशे टूट उन्हें बदलवायें और श्रद्वाओं के स्नान आदि की व्यवस्था परिक्रमा के जनपद में प्रवेश करने से पहले कराना सुनिश्चित करायें और सभी पड़ाव वाले स्थानों पर व्यापक स्तर पर सफाई करायें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिक्रमा के दौरान श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने दी जाये और सभी व्यवस्थायें से पूर्ण करायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि श्रद्वालुओं की सुरक्षा के लिए सभी रैन बसेरों एवं पड़ाव वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करायें।

पियूष तिवारी डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज हरदोई 151131881



Subscriber

187478

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित