EPaper SignIn

पति ने सब्जी में मिर्च तेज होने के कारण की अपनी पत्नी की हत्या, सिर पर लाठी मारने से हुई मौत
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0



मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश के खंडवा से एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पति ने महज इस बात पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने सब्जी में ज्यादा मिर्च डाल दी थी। इस बात पर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ और विवाद बढ़ने के बाद पति ने पत्नी के सिर पर लाठी मार दी। जिसके कारण महिला की मौत हो गई।

पति ने नशे में की पत्नी की हत्या=बता दें कि ये घटना रात 9 बजे के आस-पास की है। जानकारी के अनुसार,हाट करके जगदीश हजारी और 50 वर्षीय सुमित्रा बाई घर लौटे थे। इस दौरान आरोपित पति नशे में था। खाना खाने के दौरान सब्जी में मिर्च ज्यादा होने की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में जगदीश ने घर में पड़ी लाठी सुमित्रा के सिर पर मार दी। जिससे वह रातभर घायल अवस्था में पड़ी रही। घटना के बाद जगदीश सो गया। सुबह स्वजनों ने सुमित्रा को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मूंदी थाना प्रभारी विनोद नागर, बीड़ चौकी प्रभारी राजेंद्र राठौर, मनोज सोनी ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। एफएसएल की टीम ने भी मौके का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए हैं।

धारा 302 के तहत दर्ज हुआ मामला =वहीं, पति जगदीश को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है और धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। बीड़ चौकी प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच सब्जी में ज्यादा मिर्च होने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, पति द्वारा गाली गलौच करने पर पत्नी ने इस बात का विरोध किया और कोई चीज पति की तरफ फैंककर मार दी। इस पर गुस्साए पति ने सुमित्राबाई की जमकर पिटाई की। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


Subscriber

171573

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ, PM Modi बोले-एक भारत श्रेष्ठ भारत का विचार उनकी ही देन     नई दिल्ली - Porsche मना रही अपनी 75वीं वर्षगांठ, कंपनी ने Logo के डिजाइन में किया बड़ा बदलाव     नई दिल्ली - राहुल गांधी के समर्थन में आए संजय राउत, कहा- पूरा विपक्ष एकजुट है, हम 2024 में भाजपा को हराएंगे