वाराणसी । चौबेपुर थाना क्षेत्र के ढ़कवां गांव के समीप सुबह 7बजे जो वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही थी अल्टो कार सड़क के किनारे से जा रहे शंकर प्रसाद 35पुत्र रामजन्म प्रसाद को जोरदार धक्का दे दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें अल्टो कार सामने से आ रही थी जिसका नंबर UP जो 65 AJ7274 है जो गाजीपुर की ओर से आ रही थी उसी गांव के शंकर प्रसाद पुत्र राम जन्म प्रसाद को रोड के बगल से जा रहे थे तभी जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें उनकी हालत नाजुक बनी हुई है जिन का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। सूचना पाकर पहुंची चौबेपुर के थाना प्रभारी ने मौके का मुआयना किया और कार चालक को कब्जे में लिया।
लइक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686
