नागपुर मेरे साथ बंदूक की नोक पर महिला ने शिवसेना नेता पर लगाया यौन उत्पीड़न करने का आरोप धार दोस्त ने बात करना किया बंद, तो नाराज क्लासमेट ने गले पर चाकू से वार कर ले ली जान हैदरनगर बिजली विभाग की लापरवाही ने ली पिता-पुत्र की जान, बाइक समेत जिंदा जले; ग्रामीणों में आक्रोश गोपेश्वर अब पांच गांवों से संचालित होगी रुद्रनाथ धाम की यात्रा, सिर्फ 140 तीर्थयात्री ही रोजाना जा सकेंगे अमृतसर अमृतसर में बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़, 6 पिस्तौल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार; ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने गिराए थे हथियार नवगछिया नवगछिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस चंपारण झमाझम बारिश से गन्ने की फसल को मिली संजीवनी, धान की बुआई में भी होगा जबरदस्त फायदा पहलगाम भारत के डर से पाकिस्तान ने खटखटाया संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा, UNSC आज करेगा आपात बैठक
EPaper LogIn
नागपुर - मेरे साथ बंदूक की नोक पर महिला ने शिवसेना नेता पर लगाया यौन उत्पीड़न करने का आरोप     धार - दोस्त ने बात करना किया बंद, तो नाराज क्लासमेट ने गले पर चाकू से वार कर ले ली जान     हैदरनगर - बिजली विभाग की लापरवाही ने ली पिता-पुत्र की जान, बाइक समेत जिंदा जले; ग्रामीणों में आक्रोश     गोपेश्वर - अब पांच गांवों से संचालित होगी रुद्रनाथ धाम की यात्रा, सिर्फ 140 तीर्थयात्री ही रोजाना जा सकेंगे     अमृतसर - अमृतसर में बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़, 6 पिस्तौल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार; ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने गिराए थे हथियार     नवगछिया - नवगछिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस     चंपारण - झमाझम बारिश से गन्ने की फसल को मिली संजीवनी, धान की बुआई में भी होगा जबरदस्त फायदा     पहलगाम - भारत के डर से पाकिस्तान ने खटखटाया संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा, UNSC आज करेगा आपात बैठक    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

'आस्ट्रेलिया के लिए भारत को हराना कठिन होगा',दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज कप्‍तान का दावा
  • 151118605 - DIKSHA PANDEY 0 0
    08 Feb 2023 12:51 PM



 नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि भारत के पास स्पिन विभाग में जिस तरह का विकल्प मौजूद है, इससे आस्ट्रेलिया के लिए नौ फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को हराना कठिन होगा। स्मिथ फिलहाल दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग के कमिश्नर हैं।  अभिषेक त्रिपाठी ने ग्रीम स्मिथ से खास बातचीत की, पेश हैं मुख्य अंश : 

# दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग से आपका अनुभव कैसा रहा?=स्मिथ - इस लीग में कई टीमें हिस्सा ले रही हैं और सबके सहयोग से यह एक सफल लीग के रूप में उभर रही हैं। यह इसका पहला ही संस्करण है और इसमें काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने को मिल रहा है। कई टीमों के खिलाड़‍ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़‍ियों ने बड़ी पारियां खेली। लीग अब महत्वपूर्ण पड़ाव में पहुंच चुकी है और अब सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच करीब है। दक्षिण अफ्रीका में प्रशंसकों के लिहाज से भी यह लीग अच्छी रही है और लोगों ने इसका आनंद लिया है। आप स्टेडियमों में देखें कि लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और मैच देखकर अच्छा समय बिता रहे हैं। 

# इस लीग में सभी भारतीय फ्रेंचाइजी हैं। इनके साथ अनुभव किस तरह का रहा और लीग को लेकर फ्रेंचाइजी के क्या विचार हैं=स्मिथ - पहला संस्करण कई मायनो में अहम होता है और जिस तरह का अनुभव इन्हें मिला है, मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी लीग की सफलता से खुश हैं। दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसकों का रुख जैसा रहा और लीग में अब तक जिस तरह का क्रिकेट देखने मिला है, उससे सभी खुश हैं। वित्तीय रूप से भी पहला संस्करण सही रहा है।

 # कई विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट गुलाबी गेंद से खेला जाना चाहिए, जिससे प्रतिदिन के ओवरों की संख्या बढ़ सके। इस पर आपकी क्या राय है?=स्मिथ - टेस्ट क्रिकेट में पिच की स्थिति पर कई चीजें निर्भर करती हैं। दर्शक भी लंबे समय तक मैच देखना चाहते हैं, जिससे उन्हें आनंद मिलता रहे। मैंने गुलाबी गेंद को लेकर ऐसी कोई स्टडी नहीं पढ़ी है जहां यह बताया गया है कि ओवरों की संख्या बढ़ाने में गुलाबी गेंद कारगार साबित हो सकती है।

 # भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज होनी है। आप किसे दावेदार मान रहे हैं?=स्मिथ - मुझे लगता है कि भारत ऐसी टीम है जिसे हराना काफी मुश्किल है। उनका घरेलू पिचों पर स्पिन आक्रमण किसी भी टीम की तुलना में बेहतर और काफी मजबूत है। इसके अलावा भारत के पास स्पिन में कई विकल्प भी मौजूद हैं जिसके कारण मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया के लिए भारत को हराना कठिन काम होगा।

 # आपके अनुसार युवा प्रतिभा को उभारने के मामले में भारतीय क्रिकेट कितना सुरक्षित है?=स्मिथ - भारतीय क्रिकेट बोर्ड भाग्यशाली है कि उसके पास कई नई प्रतिभाएं मौजूद हैं। पूर्व में भी भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने नाम कमाया है। महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली ये सभी सुपरस्टार खिलाड़ी हैं। दुनियभार में इन खिलाड़‍ियों के कितने ज्यादा प्रशंसक हैं और इन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है। भारत ने इतनी प्रतिभाएं विकसित कर ली हैं कि वो आराम से दो-तीन टीम उतार सकता है। यह दिखाता है कि वहां युवा प्रतिभाओं को किस तरह उभारा जा रहा है।

 # क्या आप चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी भी दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग में खेलें?=स्मिथ - हां, इस बारे में काफी चर्चा हुई है। हालांकि यह फैसला बीसीसीआइ पर निर्भर करता है। अगर वे अपनी नीति में बदलाव करते हैं तो मुझे खुशी होगी। जाहिर है कि मुझे अच्छा लगेगा अगर भारतीय खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनें।

# इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट की शैली में बदलाव किया है। क्या आपको लगता है कि अन्य टीमों को भी इसे अपनाना चाहिए?=स्मिथ - इंग्लैंड ने हाल के दिनों में जो हासिल किया है वो देखकर अच्छा लगा। इस बारे में काफी चर्चा हुई कि टेस्ट क्रिकेट का प्रभाव कम हो रहा है और ये कैसे बचा रह सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना है और इन्होंने जो किया है उस पर जरूर चर्चा होनी चाहिए। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के पास मौजूदा समय में कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जो टेस्ट प्रारूप में इस शैली से खेल पा रहे हैं। इन खिलाड़‍ियों के पास क्षमता है। जहां तक अन्य टीमों का सवाल है तो ये उनके खिलाड़‍ियों की क्षमता पर निर्भर करता है कि वे कैसा खेल पा रहे हैं। शायद सभी टीमें इस बारे में सोच रही होंगी।

# इस साल के अंत में वनडे विश्व कप होना है, आप किसे दावेदार के रूप में देख रहे हैं?=स्मिथ - भारत में उपमहाद्वीप टीमों का बोलबाला रहता है। हालांकि, आइपीएल में खेलने के कारण दुनियाभर के खिलाड़ी वहां की स्थिति को समझ गए हैं। भारत ने 2011 में दबाव भरी स्थिति में खिताब जीता था और मुझे लगता है कि उपमहाद्वीप की टीमें उस परिस्थिति में काफी प्रतिस्पर्धी होंगी।



Subscriber

187043

No. of Visitors

FastMail

नागपुर - मेरे साथ बंदूक की नोक पर महिला ने शिवसेना नेता पर लगाया यौन उत्पीड़न करने का आरोप     धार - दोस्त ने बात करना किया बंद, तो नाराज क्लासमेट ने गले पर चाकू से वार कर ले ली जान     हैदरनगर - बिजली विभाग की लापरवाही ने ली पिता-पुत्र की जान, बाइक समेत जिंदा जले; ग्रामीणों में आक्रोश     गोपेश्वर - अब पांच गांवों से संचालित होगी रुद्रनाथ धाम की यात्रा, सिर्फ 140 तीर्थयात्री ही रोजाना जा सकेंगे     अमृतसर - अमृतसर में बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़, 6 पिस्तौल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार; ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने गिराए थे हथियार     नवगछिया - नवगछिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस     चंपारण - झमाझम बारिश से गन्ने की फसल को मिली संजीवनी, धान की बुआई में भी होगा जबरदस्त फायदा     पहलगाम - भारत के डर से पाकिस्तान ने खटखटाया संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा, UNSC आज करेगा आपात बैठक