EPaper SignIn

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत
  • 151169827 - SHISHU MISHRA 0



रोहतास जिले नटवार थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज-दिनारा स्टेट हाइवे पर महरोड गांव के समीप देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां रास्ते में एक की मौत हो गई.वहीं दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों द्वारा रेफर कर दिया. मृतक महरोढ़ निवासी स्व. भगवान सिंह के 36 वर्षीय पुत्र बिनोद सिंह बताया जाता है. जबकि घायल व्यक्ति धर्मपाल पासवान के पुत्र रतन पासवान है. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों नटवार बाजार से घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच गांव के नजदीक हीं पचौली मोड़ पर अज्ञात वाहन के चपेट में आ गये.मौके पर मौजूद ग्रामीणों के सहायता से पीएचसी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने विनोद सिंह को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है. नटवार थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

शिशु मिश्रा रिपोर्टिंग इंचार्ज रोहतास 151169827


Subscriber

171378

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल, केरल HC के निर्देश के बाद लिया फैसला     नई दिल्ली - देश भर में फास्ट चार्जिंग स्टेशनों का बिछेगा जाल, सरकार खर्च करेगी 800 करोड़ रुपये     कर्नाटक - कर्नाटक के BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पांच दिन की हिरासत में भेजा, रिश्वत कांड में हुए थे गिरफ्तार