यूपी जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के श्रीगौरी शंकर धाम के समीप आनंद गुप्ता के मकान के सामने सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद ग्रामसभा निवासी रसीद पुत्र अरशद सात वर्ष संस्कृत पाठशाला से संबंधित प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो का छात्र था स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे बच्चे को मछली शहर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बंद मैजिक ने बच्चे को टक्कर मारते हुए फरार हो गया स्थानीय लोगों ने वाहन को पकड़ने की भरपूर कोशिश किया। लेकिन वह भागने में सफल रहा स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा बच्चे को मृत घोषित किया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया, ना की सूचना घटना की सूचना थाना पुलिस को दी जा चुकी है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।
