वाराणसी । वाराणसी के शिवदयाल यादव उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुये तीसरा और एअरपोर्ट अथारिटी की ओर खेलते हुये मन्तसा ईकबाल ने 47 वें जूनियर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप मुम्बई में हुई यूथ स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त कर वाराणसी और उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया । वाराणसी के इन दोनों खिलाड़ियों की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और वाराणसी कैरम एसोसिएशन ने भारी प्रसन्नता प्रकट करते हुये अपनी शुभ कामना प्रकट किया है । शुभ कामना प्रकट करने वालों में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक और आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अशोक सिंह, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सचिव जहीर अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, डाक्टर अंशू सिंह, विजयशंकर मेहता, दिनेश कुमार गुप्ता, ईस्तियाक अहमद, राकेश बेदी ,अतिरिक्त सचिव सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव अशोककुमार सिंह, प्रदीप निगम, अतिकुर्हमान, कार्यसमिति सदस्य, ईमरान अहमद, मोहम्मद ओबैश, धर्म-दर्शन, अशवनी चक्रवाल, रवि आर्य, अशोक कुमार पान्डेय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, आनन्द शुक्ला, आनन्द मिश्रा, प्रेम दूबे,सन्दीप यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, सुमन गिनोडिया,पी0एन0 सरीन, मोहम्मद अरशद, रेणुकाराय, पवन शर्मा, श्री प्रसाद सोनी, झुनझुन गुप्ता, नूरैन खान , कामना यादव,कलिमुर्हमान विनोद यादव आदि प्रमुख रहे ।।
रविन्द्र गुप्ता डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज वाराणसी 151009219
