मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महु मात्रा में श्री संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामीण जनों ने भव्य डीजे ढोल धमाकों के साथ चल समारोह निकाला गया ।चल समारोह में युवाओं ने हाथ में नीला झंडा लहराते हुए एवं नीला छापें होते हुए डीजे के साथ चल समारोह निकाला चल समारोह बरखेड़ा माडल मात्रा होते हुए उन्हेल नगर चल रही रविदास जयंती चल समारोह में शामिल हुए इस मौके पर मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि गुजराती भीम आर्मी जिला अध्यक्ष श्रवण धानक आदि मौजूद थे।

20230207150342713857151.MP4
20230207150354275733432.mp4
20230207150405945518713.mp4