मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र अंतर्गत आज उन्हेल नगर में मंगलवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रविदास समाज द्वारा संत श्री रविदास जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई तत्पश्चात रविदास मंदिर पर रविदास जी की समाज जनों द्वारा दीप प्रज्वलित महा आरती कर चल समारोह निकला गया चल समारोह में सुबह से ही रैदास जयंती के उपलक्ष्य में तैयारियां प्रारंभ हो लगी डीजे घोड़ी के साथ एक सुंदर झांकी पर संत रविदास की प्रतिमा रखी गई थी चल समारोह में महिला एवं बालिकाओं संगीत की धुन पर नाच रही थी मुख्य बाजार के मुख्य मार्गो से होकर निकाला गया चल समारोह निकाला जिसका नगर के प्रमुख चौराहे पर जगह जगह पुष्पों से स्वागत किया गया चल समारोह का समापन संत श्री रविदास मंदिर पर किया गया और मंदिर प्रांगण में मंच के माध्यम से समितियों के सदस्य ने श्री संत शिरोमणि रविदास पर विचार व्यक्त किए एवं समाज जनों का आभार व्यक्त किया एवं भंडारा का आयोजित किया इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय भाजपा किसान जिला महामंत्री नंदराम धाकड़ पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिलीप मोदी एवं पार्षद गण मौजूद थे समिति के सदस्य राहुल कपासिया दिलीप कपासिया मुकेश कपासिया राधेश्याम कपासिया तेजू जटिया महेश परमार कपड़े वाला महेश कपासिया धर्मेन्द्र विकास चौहान कपासिया अमित कपासिया ओम प्रकाश परमार भारत कुंडलिया कमल सांवरिया देवकरण चौहान अर्जुन कपासिया राकेश कपासिया सुरेश कपासिया महेश वकील अरुण कलथिया दीपक तंबोलिया कान्हा तंबोलिया अज्जू डाबी रितेश कपासिया नगजी कपासिया
दिनेश कपासिया आदि रविदास सदस्य मौजूद थे
मंच के माध्यम से चल समारोह का इन जगह स्वागत हुआ
उज्जैन दरवाजा रोड सब्जी मार्केट चौराहा नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय एवं पार्षद गण कर्मचारी विश्व हिंदू परिषद कार्तिक चौक भैरूचौक आदि जगह भव्य स्वागत किया
उक्त जानकारी अनिल कपासिया मीडिया प्रभारी ने दी

20230207145251195187117.mp4
20230207145334652351372.mp4
20230207145347770801321.mp4
20230207145633075588277.mp4