फास्ट न्यूज इंडिया @जयपुर#18-01-2023 पत्रकार रामकिशोर यादव :- आज चौमूं विधानसभा क्षेत्र के सिल्वर सोयल इंडस्ट्रियल पार्क में के.आर.ग्लास प्राइवेट लिमिटेड का श्री श्री 1008 नरसिंहपुरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा भव्य शुभारंभ का आयोजन किया गया। कंपनी के मैनेजर करण यादव ने बताया कि फैक्ट्री में सभी प्रकार के ग्लास तैयार किए जाते और उच्च क्वालिटी के गिलास बनाए जाते हैं। कंपनी के डायरेक्टर रूडमल सेसोदिया व लालचंद यादव, मैनेजर करण यादव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर चोमू विधायक रामलाल शर्मा,गोविंदगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव, फास्ट न्यूज इंडिया के स्टेट इंचार्ज रामकिशोर यादव,जालसू प्रधान हरदेव यादव,आरएलपी प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव, शाहपुरा कांग्रेश विधायक प्रत्याशी मनीष यादव, आमेर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी सहदेव शर्मा,सीए सीएल यादव , ईश्वर आदि गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही । देखे जयपुर से राम किशोर यादव की विशेष रिपोर्ट 151123875!


