EPaper SignIn

मंडी में पहुंचा उचित मूल्य दुकान का चावल
  • 151170218 - SUKH RAM KIRAR 0



मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में बुधवार की रात में पुरानी गल्ला मंडी स्थित उमा ट्रेडर्स से जब्त किया गए चावलों की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा गुरूवार को तौल कराई गई है। 200 क्विंटल चावल बताया जा रहां है। अधिकारियों का कहना है कि यह चावल कहां से आया इसकी जांच शुरू कर दी गई है।तीन दिन में जांच कर ली जाएगी। यदि चावल में काला बाजारी सामने आती है तो मामला दर्ज किया जाएगा।बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति को एक किलो गेहूं और चार किलो चावल निःशुल्क दिए जा रहे हैं।पिछले करीब एक साल से लगातार अधिक मात्रा में मिल रहे चावलों को उपभोक्ता अब फुटकर दुकानों पर 15 रुपये प्रति किलो में बेचकर गेहूं खरीद रहे हैं।यही चावल बड़े व्यापारी एकत्रित कर ट्रकों से जिले के बाहर भेजकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।पुराना गल्ला मंडी उंमा ट्रेडर्स से पकड़ा गया चावल राशन दुकान से बेचा गया है अथवा व्यापारी ने फुटकर विक्रेताओं से खरीदा है। यह जांच के बाद पता चलेगा।भाई सूत्रों की मानें तो इस कालाबाजारी में कुछ राशन दुकानदारों का भी हाथ है खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मिताली मेहरा से चावलों की तौल कराकर जब्ती बनवा ली है। एक दम कुछ कह पाना मुश्किल हैं, लेकिन मामले की तीन दिन में हम जांच करा लेंगे। यदि राशन दुकान से चावल सीधा जा रहा है तो संबंधित दुकानदार और व्यापारी दोनों के खिलाफ मामला बनता है।

20230113184736623485603.mp4


Subscriber

171378

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल, केरल HC के निर्देश के बाद लिया फैसला     नई दिल्ली - देश भर में फास्ट चार्जिंग स्टेशनों का बिछेगा जाल, सरकार खर्च करेगी 800 करोड़ रुपये     कर्नाटक - कर्नाटक के BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पांच दिन की हिरासत में भेजा, रिश्वत कांड में हुए थे गिरफ्तार