मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत उन्हेल नगर में मानव सद्भावना जागृति संस्था के तत्वाधान में गोलोकधाम गौशाला में सात दिवसीय भागवत कथा का ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन कल दिनांक 10 से 16 जनवरी तक गोलोक धाम गौशाला में किया जाएगा यहां कई सालों से लगातार कथा का आयोजन हो रहा है 7 दिन तक गोलोक धाम गौशाला में धर्म ज्ञान की गंगा बहती हैं। कथा की शुरूआत पर मंगलवार सुबह 10:00 बजे सब्जी मंडी मार्केट स्थित सांवरिया मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो प्रमुख मार्गो से होकर कथा स्थल गोलोक धाम गौशाला पर पहुंचेगी कथा की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है विशाल भंडार बनाया गया है जहां प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 तक संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पंडित शिव गुरु द्वारा किया जाएगा ।मुख्य लाभार्थी भेरूलाल मांगीलाल हल्कारा मुख्य यजमान नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हलकारा कथा में प्रथम दिन भागवत महत्व बुधवार को सती चरित्र गुरुवार को ध्रुव चरित्र व प्रभात चरित्र शुक्रवार को कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा शनिवार को बाल लीला गोवर्धन लीला रविवार को रुक्मणी विवाह कथा के अंतिम दिन सोमवार को सुदामा चरित्र श्री गीता का उल्लेख कथा में पंडित जी गुरुद्वारा किया जाएगा।
