EPaper SignIn

जाहिदा ने दी विकास को रफ्तार
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



कासगंज l जनपद कासगंज की सहावर की चेयरपर्सन जाहिदा सुल्तान जो कि पू.सांसद मुशीर अहमद खान की बेटी हैं,जाहिदा ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सहावर कस्बे को एक नई तस्वीर दी है ये कहना है सहावर कस्बे के लोगों का,रियलिटी चेक की बात करें तो सहावर कस्बे में कुछ काम ऐसे भी हुए हैं जो अभी तक आसपास के अन्य जनपदों में भी नही हुए हैं,गोरहा नहर के समीप बना MRF सेंटर इसकी बानगी है,अभी तक जनपद के अन्य किसी नगर पंचायत में MRF सेंटर नही बना है,लेकिन सहावर ने यह उपलब्धि बहुत समय पहले ही हांसिल कर ली,अब तो MRF सेंटर में कूड़े से खाद बनाने की मशीने भी आ चुकी हैं,जल्द ही यहां कूड़े से खाद बनने की शुरुआत हो जाएगी,इससे दो कार्य होंगे पहला तो कस्बे में साफ सफाई रहेगी और जो कूड़ा कस्बे से निकलेगा उससे खाद बनाई जा सकेगी,

हाल ही में मामू भांजे तालाब के पानी को साफ एवं स्वछ रखने के लिए पानी फिल्टर मशीन भी लगाई गईं हैं ताकि,तालाब का पानी साफ रहे,नव निर्मित नगर पंचायत की बिल्डिंग भी विकास की बानगी की तस्वीर बनती है,भव्य और आलीशान बनी यह नगर पंचायत की बिल्डिंग देखने लायक है,जिसे आधुनिक तरीके से बनाया गया है,अधिकारियों से लेकर फरियादियो की बैठने की समुचित व्यवस्थाओं का ध्यान रखकर नगर पंचायत की बिल्डिंग को बनवाया गया है,निश्चित तौर पर जाहिदा ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए विकास को सहावर में रफ्तार दी है,निश्चित ही जाहिदा के विकास के चलते अब सहावर की आवाम अब उन्हें और पसंद करने लगी है,लोकडॉउन में गरीबों का सहावर कस्बे में विशेष ध्यान रखा गया,घर घर राशन पहुंचा ने की व्यवस्था भी नगर पंचायत के द्वारा कराई गयी,इतना ही नही जब जब सहावर कस्बे में नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया तब तब नोडल अधिकारी के द्वारा सहावर कस्बे में कराए गए विकास कार्यों की तारीफ भी की है।

 


Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail