वाराणसी । काशी तमिल संगमम की भव्य आभा के बीच तमिल भाईयों की शहनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमिलनाडु से आए अतिथियों को खूब भायी। पंडाल के दाहिनी ओर बने मंच पर तमिल भाईयों कासिम और बाबू की विशेष राग में शहनाई वादन शुरू हुआ तो उपस्थित सभी जन मंत्रमुग्ध हो उठे। तमिलनाडु के श्रीरंगनम निवासी शहनाई वादक कासिम और बाबू की विशेष राग शहनाई की प्रस्तुति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मंचासीन अन्य अतिथि के दिल में जगह बनाई। दोपहर में जैसे ही मंच पर प्रधानमंत्री आए तो उनका स्वागत कासिम और बाबू ने विशेष राग शहनाई वादन से किया। शहनाई वादक कासिम और बाबू ने बताया कि वह मशहूर शहनाई वादक डॉ. शेख चिन्ना मौलाना के पौत्र हैं। दादा शेख चिन्ना मौलाना और भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां दोनों जिगरी दोस्त थे। दादा उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की काशी में शहनाई वादन कर धन्य हो गए। कासिम और बाबू ने बताया कि काशी में कार्यक्रम के बाद अब वह दो दिन के अंदर प्रयागराज और अयोध्या जाएंगे।
