खबर है उत्तराखण्ड के जिला उधम सिंह नगर काशीपुर से है जहा एआरटीओ ऑफिस के बाहर दर्जनों ट्रांसपोर्टरों ने प्रदर्शन किया और मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन नए नियम लागू होने से हम परेशान हो गए हैं, कभी आरटीओ ऑफिस वाले कहते है की स्पीड गवर्नर लगाएं तो कभी कहते है की जीपीएस लगवाएं और अब एक नया नियम लागू किया गया है की सभी गाड़ियों की फिटनेस किच्छा के लालपुर मैं होगी,,जिसको लेकर ट्रांसपोर्टरों के सामने काफ़ी दिक्कत सामने आएंगी, कोई ई रिक्शा चालक लालपुर फिटनेस करवाने कैसे जाएगा , क्योंकि काशीपुर से लालपुर 75 किलोमीटर केसे जायेगी जबकि ई रिक्शा एक बार चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर चलती है, अगर बात स्कूल बस की की जाए तो स्कूल बस चालक स्कूल से बच्चे छोड़ेगा या फिटनेस करवाने जायेगा। आउट ऑफ़ रूट की वजह से यदि गाड़ी का एक्सीडेंट होता है तो बीमा कंपनी क्लेम केसे देगी। इन सब बातों को मध्यनाजर रखते हुए काशीपुर,बाजपुर वा जसपुर के सभी ट्रांसपोर्टरों ने काशीपुर एआरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन किया और इंसाफ़ की मांग करते हुए राज्यमंत्री कैलाश गहतोड़ी को ज्ञापन सौंपा है तो वहीं राज्यमंत्री कैलाश गहतोड़ी ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन देते हुए कहा की वो इस विषय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करेंगे। देखे काशीपुर से गुलफ्शा की यह रिपोर्ट 151170456
बाइट,,, प्रवीन कुमार दीक्षित,,,,ट्रांसपोर्टर
20221120131140868731066.mp4
2022112013115921627555.mp4
20221120131233109552477.mp4
20221120131306202684125.mp4
