EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने महिला मोर्चा का किया गठन
  • 151008265 - KUMARI MANOJ SINGH 0 0
    16 Nov 2022 19:03 PM



प्रयागराज। आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला मोर्चा प्रयागराज की महानगर अध्यक्ष मशहूर गायिका और सिविल लाइंस स्थित सरदार जी रेस्टोरेंट की डाइरेक्टर स्वाति निरखी को बनाया गया इस दौरान जिला प्रभारी विपिन गुप्ता ने स्वाति निरखी को पुष्प गुच्छ भेट कर बधाई दिया।

इस उपलक्ष्य में महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल जी ने स्वाति निरखी को बधाई दिया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी के निर्देशानुसार व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता जायसवाल जी की संस्तुति पर स्वाति जी को यह जिम्मेदारी दी गई है। और अब स्वाति जी महिला व्यापारियों के साथ उनकी हर समस्याओं के समाधान के लिए खड़ी रहेंगी ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष सिंह, अनिल गुप्ता, जे एस बिरदी, पंकज चौधरी, संजय पुरुषार्थी, सुश्री शबाना जी , तंतीर जी, आन्या सोनी , ट्विंकल मिश्रा , तान्या निरखी , रीता सक्सेना, स्वारिका भारद्वाज, संजय सक्सेना , जी उपस्थित रहे। रिपोर्ट मनोज सिंह स्टेट ब्यूरो चीफ यूपी सेन्ट्रल



Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail