EPaper SignIn

साइबर सेल द्वारा पिड़ित के कुल 7 लाख रुपये वापस कराने में बड़ी सफलता मिली ।
  • 151164525 - SUJEET KUMAR SINGH 0



साइबर सेल द्वारा पिड़ित के कुल 7 लाख रुपये वापस कराने में बड़ी सफलता मिली ।

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर - पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के आदेश पर साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे , अभियान  में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही का आदेश के अनुपालन में आवेदक सत्येन्द्र चौहान पुत्र श्री सुदामा चौहान निवासी रायपुर पो0 पाण्डेपुर राधे थाना-मरदह जनपद गाजीपुर के द्वारा अपनी शिकायत  में बताया गया कि उनकी बहन सुमित्रा चौहान के खातें से कुल-रूपये 7 लाख 60 हजार रुपए की अवैध ट्रांजेक्शन होने की शिकायत पर प्रभारी साइबर सेल उ0 नि0 वैभव मिश्रा ने अपने टीम के प्रकरण का अध्ययन कर अवैध ट्रांजेक्शन जिन पेमेंट गेटवे के माध्यम से हुए थे, संबंधित कम्पनी/मर्चेन्ट को जरियें मेल पत्राचार कर एवं दूरभाष पर सम्पर्क कर अवैध ट्रांजेक्शन रोकन एवं ट्रांजेक्शन की जानकारी प्रदान करने संबंधी प्रक्रिया पूरा किया । जिसकी कुल गाढ़ी कमाई  को खातें में वापस कराया गया। अपनी मेहनत की कमाई पुनः प्राप्त होने पर आवेदक द्वारा साइबर कार्यालय उपस्थित होकर समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर उ0 नि0 वैभव मिश्रा (प्रभारी) साइबर सेल , का0 मुकेश कुमार , का0 राजकुमार , का0 विकास श्रीवास्तव , का0 शिव प्रकाश यादव , म0 का0 प्रतिभा शुक्ला। 

*ऐसे बनाए जाते है शिकार*

साइबर ठगों द्वारा लोगों को फोन और ईमेल करके किसी को लाटरी लगने का मैसेज, किसी को फोन करके  उसका बैंक अकाउण्ट हैक होने व कार्ड बंद होने का डर दिखाकर जानकारी कर लेतें हैं, किसी को एनीडेस्क      एप डाउनलोड करवाकर ठगी का शिकार बना लेतें हैं।
 *सावधानीयां ➢*
➢ कभी किसी मेसेंज पर विश्वास नही करे।
➢ बैंक के सबंध में कोई भी मेसेज प्राप्त होने पर बैंक जाकर ही जानकारी प्राप्त करें।
➢ फोन काल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन कतई नही करे।
➢ अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मिडिया पर शेयर नही करे।
➢फेसबुक या अन्य किसी सोशल मिडिया पर अनजान लोगों के साथ विडियो कॉलिंग न करें।
➢ अज्ञात स्रोत से प्राप्त किसी भी प्रकार के लिंक या क्यूआर कोड पर क्लिक/स्कैन ना करें।
➢ रिमोट एप जैसे टीम व्यूवर, एनीडेस्क, क्विक सर्पोट किसी के कहने पर इंस्टाल नही करे।
➢ पैसे की प्राप्ती करने हेतु कभी भी एम0पिन या यू0पी0आइ0 पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है।
 

20221001221717823482536.mp4


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात