EPaper SignIn

बादली नगरपालिका को लेकर फैसला आज:झज्जर के 3 गांवों में जनमत संग्रह के लिए वोटिंग जारी; पुलिस तैनात, रिजल्ट शाम तक
  • 151036988 - DHARMENDRA KUMAR 0



हरियाणा के झज्जर में नगरपालिका बने या फिर ग्राम पंचायत रहे, इसको लेकर शनिवार को जनमत संग्रह चल रहा है। बादली, पाहसोर और एमपी माजरा के ग्रामीण इवीएम से वोट डाल रहे हैं। कोई विवाद या गड़बड़ न हो, इसको लेकर पुलिस तैनात की गई है। दाे पक्षों में जनमत संग्रह हो रहा है, एक में ग्राम पंचायत का पक्ष है, तो दूसरा पक्ष नगरपालिका का है। रिजल्ट आज ही घोषित होंगे।

झज्जर में बादली को नगर पालिका बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों की मांग थी कि इसे पंचायत ही रहने दिया जाए। इसके बाद एक दूसरा पक्ष नगर पालिका की मांग करने लगा। क्षेत्र के लोग क्या चाहते हैं, इसी को लेकर जनमत संग्रह कराया जा रहा है।

शनिवार को बादली, पाहसोर और एमपी माजरा के ग्रामीण वोट डाल रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों की लाइन लगी हैं। तीनों गांव के कुल 4 हजार 315 मतदाता इसका फैसला करेंगे कि बादली नगरपालिका बनेगी या पंचायत रहेगी। प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वोटिंग के लिए टोटल 11 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 9 बूथ बादली में और 2 बूथ पाहसोर गांव में बनाए गए हैं। पाहसोर में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।

गुलिया खाप के प्रधान विनोद गुलिया और अनशन पर बैठे पहासोर गांव के पूर्व सरपंच मदनलाल व केडी शर्मा पाहसौर ने बताया कि नगरपालिका का विरोध ग्रामीण लगातार करते आए हैं और उसके लिए धरना व आमरण अनशन भी किया गया। तब जाकर सरकार द्वारा ग्रामीणों की बात पर अमल करते हुए जनता का मन जानने का निर्णय लिया। जनता की जीत होगी।

समाचार लिखे जाने तक : बादली नगर पालिका के लिए जनमत संग्रह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न : डी सी

डी सी ने जनमत संग्रह में भागीदार होने पर जताया मतदाताओं का आभार*
झज्जर, एक अक्टूबर। बादली नगरपालिका को लेकर शनिवार को हुए जनमत संग्रह में तीनों गांवों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ । डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी करवाने के लिए तीनों गांवों के भागीदार मतदाताओं और मतदान प्रक्रिया डयूटी पर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।
जनमत संग्रह के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किए गए सभी 11 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई। मतदान प्रक्रिया उपरांत बूथों पर मतगणना का कार्य हुआ। डी सी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनमत संग्रह के लिए कुल 11 हजार 521 मतदाताओं में से चार हजार 695 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया हिस्सा लिया। नगरपालिका रखने के पक्ष में 1570 वोट पड़े जबकि पंचायत बनाने के पक्ष में 3000 वोट पड़े। कुल 125 वोट कैंसिल हुए। डी सी कैप्टन शक्ति, पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, एसडीएम विशाल सहित अन्य अधिकारियों ने दिनभर बूथों पर मतदान प्रक्रिया जायजा लिया। डी सी ने कहा कि जनमत संग्रह का परिणाम आगामी कार्यवाही के लिए हरियाणा सरकार के पास भेजा जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया ब्यूरो चीफ हरियाणा धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट : 151036988


Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - KL Rahul ने बताया थाला ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं     नई दिल्ली - Tesla के सीईओ Elon Musk का भारत दौरा टला, सामने आई वजह; पीएम मोदी से मुलाकात का था प्लान     नई दिल्‍ली - KL Rahul और Ruturaj Gaikwad को बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा, मैच में दोनों कप्‍तानों से हुई गलती     नई दिल्ली - थिएटर से उतरते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारेगी सिविल वॉर     बगदाद - ईरान के बाद अब इराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह     नई दिल्ली - CSK के खिलाफ जमकर चला केएल राहुल का बल्ला, तो पत्नी Athiya Shetty ने सरेआम लुटा दिया प्यार