EPaper SignIn

श्री राम माता सीता के विवाह देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



यूपी के प्रतापगढ़ में श्री रामलीला समिति द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा बारात देर रात को घंटा घर विवाह स्थल पहुंची। वहां पर 40 फीट ऊंचे बने हाइड्रोलिक मंच की शोभा देखते ही बन रही थी और अयोध्या नगरी ठठेरी बाजार में बनी थी और जनकपुरी मकन्दूगंज में बनाया गया था।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता, जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी, रतन चंद्र जैन आदि रहे। भगवान राम जी की बारात ठठेरी बाजार अयोध्या से विवाह स्थल पहुंची। जनकपुरी मकन्दूगंज से महिलाओं की टीम माता जानकी को लेकर विवाह स्थल पर पहुंची। माता सीता की ओर से जनक बने रवि केसरवानी ने श्रीराम की ओर के पक्ष रामलीला समिति के पदाधिकारी संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य,अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू', मंत्री विपिन गुप्ता,उपाध्यक्ष प्रदीप केसरवानी का मोती की माला पहनाकर नेग देकर राजा जनक की ओर से रस्मअदायगी की। फिर भगवान ने 40 फिट पर बने मंच से धनुष तोडा़ और माता सीता ने भगवान के गले में जयमाल डालते ही हजारों भक्तों ने जय श्रीराम के नारे से पूरा विवाह स्थल चौक गुज उठा।अतिथियों ने भगवान श्री राम माता सीता की आरती उतारी। देखें प्रतापगढ़ से  ब्यूरो चीफ विशाल रावत की रिपोर्ट 151019049

बाइट, संगम लाल गुप्ता, सांसद प्रतापगढ़

बाइट, रोशनलाल उमरवैश्य, संरक्षक रामलीला समिति

बाइट, दिनेश सिंह, संयोजक

20221001175854979374133.mp4

2022100118072192652883.mp4

20221001181347642734604.mp4

20221001181641331763160.mp4

20221001181823240173274.mp4


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात