EPaper SignIn

सी0एच0सी0 कोथावां पर विश्व हृदय दिवस जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • 151131881 - PIYOOSH KUMAR TIWARI 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया...बेनीगंज/हरदोई- बृहस्पतिवार को सीएचसी कोथावां पर एचसीएल फाउंडेशन सेवा मोबाइल राजकुमारी फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मोबाइल हेल्प क्लीनिक के माध्यम से किया गया। जिसकी जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. विपुल वर्मा ने देते हुए बताया कि जनपद में 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और इन के अंतर्गत आने वाले 13 टेलीमेडिसीन केंद्रो कछौना, महेंदर, कोथावां,संडीला,भरावन, मल्लावा,माधौगंज, अहिरोरी,सुरसा, बिलग्राम एवं टड़ियावां के परिसर में किया गया।इसी कार्यक्रम क्रम में सीएचसी कोथावां में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की जांच चिकित्सीय परामर्श एवं नियमित उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया साथ ही इससे बचने के उपाय एवं शुरुआती लक्षणों की पहचान कर नियमित रूप से इलाज करने की भी सलाह दी गई आए हुए अन्य स्वास्थ्य संबंधी मरीजों का उपचार आवश्यकता अनुसार जांच एवं दवा का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के अनुभवी एवं प्रशिक्षित डॉक्टर सैफ अली लैब टेक्नीशियन आरती एवं स्टाफ नर्स रश्मि व चिकित्सा अधीक्षक डॉ विपुल वर्मा कि टीम ने स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए सभी सज्जनों से निवेदन किया कि नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच कराना चाहिए। केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स ने सभी कार्यरत कर्मचारियों को हृदय रोग के सामान्य लक्षणों की पहचान जांच एवं नियमित उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक कोथावां डॉ. विपुल वर्मा एचसीएल फाउंडेशन के ऑपरेशन हेड श्री योगेश कुमार एवं अन्य सदस्य है फेक अल्वी,जय शंकर राय, डॉक्टर रीटा राणा, डॉक्टर अभिजीत सुमित जयसवाल,पंकज एवं स्टाफ नर्स रश्मि ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं पर मौजूद लोगों ने उक्त स्वास्थ्य टीम की सराहना की।


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात