EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बीपीएएस इण्टर कॉलेज में क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
  • 151044750 - SUNIL KUMAR 0 0
    29 Sep 2022 17:32 PM



बुलन्दशहर जहाँगीराबाद भानु प्रताप ए एस इण्टर कॉलेज में क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य कुलदीप पुंढीर ने फीता काटकर किया। कुश्ती प्रतियोगिता में अनूपशहर तहसील के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें नेहरू मेमोरियल इंटर कॉलेज,  शिव कुमार जनता इंटर कॉलेज , शिक्षा सदन इंटर कॉलेज जटपुरा, सौदान सिंह इंटर कॉलेज ताल विवियाना  रहे, कुश्ती प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका अंकित भारद्वाज, अभिजीत चौहान, वरुण गोस्वामी व कोच सुनील कुमार ने निभाई।
कुश्ती प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्गों में प्रारम्भ हुई जिसमें बी पी एस इंटर कॉलेज की छात्रा निशा चौधरी ने सीनियर वर्ग में 57 किलो वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, खुशनुमा शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज, जहाँगीराबाद से 50 किलो वर्ग में विजेता घोषित हुई।
आदेश, शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज से 50 किलो वर्ग में विजेता घोषित ।
तरुण नेहरू मेमोरियल इंटर कॉलेज से 35 किलो  वर्ग में विजेता घोषित।
35 किलो वर्ग में हर्ष नेहरू मेमोरियल से प्रथम रहे व 38 किलो वर्ग में नितिन बीपीएएस से प्रथम रहे।
विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर संम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सौदान सिंह इंटर कॉलेज के पीटीआई मनोज कुमार, विद्यालय के प्रवक्ता अनिल कुमार ,नवीन दीक्षित, दिलीप कुमार संतोष जी ,राम आंचल मौर्य ,धीर सिंह ,डॉ धर्मेंद्र सिंह ,रामाशीष यादव, राम मोहन सिंह, मित्रसेन जी , सुभाष जी, बबिता पांडे जी, फ़ौजवीर जी, अभिषेक गोयल जी, दीपक गोयल जी सहित समस्त स्टाफ ने सहयोग किया। बुलन्दशहर सम्वाददाता सुनील कुमार 151044750



Subscriber

187944

No. of Visitors

FastMail