मैड्रिड स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत नई दिल्ली छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार नई दिल्ली कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर नई दिल्ली 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात नई दिल्‍ली 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव नई दिल्ली आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट नई दिल्ली Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV नई दिल्ली राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा मुंबई इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा
EPaper SignIn
मैड्रिड - स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत     नई दिल्ली - छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार     नई दिल्ली - कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर     नई दिल्ली - 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात     नई दिल्‍ली - 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव     नई दिल्ली - आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट     नई दिल्ली - Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV     नई दिल्ली - राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा     मुंबई - इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा    

राजस्थान में लंपी का कहर, गांव बने गायों की कब्रगाह
  • 151118605 - DIKSHA PANDEY 0



राजस्थान | जहां बारिश खुशियां लेकर आती है, वहां सावन में गांव-गांव आंखों से झरने बह रहे हैं। लंपी के कहर ने यहां हर आंगन में तांडव मचाया हुआ है। किसी की एक-दो तो किसी की पांच-पांच गाय दम तोड़ चुकी हैं। कुछ का शरीर इतना गल चुका है, तड़पते हुए सांस लेने का प्रयास कर रही हैं...बस। देखने वालों के दिल दहल जा रहे हैं। हर आंगन में मातम है और गांव के बाहर बुल्डोजर मरी हुई गायों को एक के ऊपर एक डाल गड्ढे भरने में लगे हुए हैं। यहां हवाओं में बरसात के समय आने वाली मिट्टी की सौंधी खुशबू की बजाय दुर्गंध बस गई है। राज्य सरकार के अनुसार प्रदेश में लंपी से मरनेवाली गांयों का आंकड़ा 64 हजार से कुछ अधिक है, लेकिन सरपंच संघ की ओर से जुटाए आंकड़ों के अनुसार इस रोग से 6 लाख से अधिक गायें मारी गई हैं। राजस्थान के सभी 33 जिलों में लंपी का कहर है और सबसे अधिक प्रभावित नागौर है। नागौर के आलनियावास व जसनगर गांवों ने राज्य सरकार के प्रयासों की पोल खोल दी है। इस गांव के किसान अमरचंद की पत्नी सीता ने बताया, गौ माता के भरोसे पूरा परिवार पल रहा था। 9 गायों को बच्चियों की तरह पाला था, इनमें से 6 हमारे सामने दम तोड़ गईं। शेष 3 भी लंपी से तड़प रही हैं। इलाज बेअसर है। समझ नहीं आता अब क्या करें। लंपी का प्रकोप राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में फैला है। राजस्थान सरकार तेजी से टीकाकरण कर रही है। 11 लाख से अधिक गोवंश को टीके लगाए जा चुके हैं। 13 लाख से अधिक गोवंश संक्रमित हुए, जिनमें से अधिकतर का उपचार किया गया। अब रिकवरी रेट बढ़ रही है मृत्यु दर कम हो रही है। -लालचंद कटारिया, पशुपालन मंत्री एक साल से लंपी संक्रमण फैलता रहा और राजस्थान सरकार सोती रही। गांवों के सरपंच और भाजपा आवाज उठाते रहे, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। टीकाकरण भी तब शुरू हुआ, जब लाखों गाय मर गईं। -राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष, राजस्थान युवाओं ने जयपुर से 255 किमी दूर हनुमानगढ़ हाईवे पर लंपी संक्रमित गायों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया है। हालांकि यहां का दृश्य भी दिल दहलाने वाला है। गो सेवक कुंदन पारीक ने बताया, करीब 1300 मृत गोवंश को अब तक दफना चुके हैं, जबकि करीब 400 का इलाज चल रहा है। केंद्रीय डेयरी विभाग के एक अधिकारी ने बताया, संक्रमण से गोवंश की लगातार मौत के बावजूद कई राज्यों में अब भी इस बीमारी से निपटने में कोताही नजर आ रही है। यह स्थिति तब है जब केंद्र सरकार जरूरी एडवाइजरी से लेकर टीके उपलब्ध कराने तक हर संभव मदद के लिए दिन-रात लगी हुई है। अधिकारी ने दो राज्यों का बिना नाम लिए हुए बताया, ये पशुओं के संक्रमण व टीकाकरण की स्थिति नियमित रूप से केंद्र से साझा नहीं कर रहे हैं। कुछ राज्य वास्तविक आंकड़े कम करके बता रहे हैं। 

 

कोरोना जैसे लक्षण, धीरे-धीरे थम जाती हैं सांसे
क्वारंटीन सेंटर के गो सेवक कुंदन पारीक के अनुसार उन्होंने कुछ गांयों के सीबीसी टेस्ट कराए, तो पता चला कि लंपी के लक्षण भी कोरोना जैसे ही हैं। लंग से शुरू हुआ इन्फेक्शन गले तक पहुंच जाता है, नाक से पानी निकलता है और धीरे-धीरे सांस लेने में परेशानी आने लगती है। गांयों के पांव सूज जाते हैं और शरीर पर बड़े-बड़े घाव हो जाते हैं। कई गांयों की किडनी डैमेज हो रही है।
  • बीमार जानवर से स्वस्थ जानवर को दूर रखें।
  • बीमार पशु से पहले स्वस्थ पशु पर ध्यान दें। पशुओं को हवादार व जालीदार स्थान पर रखें।
  • वायरस मक्खी-मच्छर से फैलता है, इसलिए जानवरों को मक्खी-मच्छर से बचाएं। शाम को जानवरों के पास धुआं करें।
  • संक्रमित पशु के दूध का उपयोग किया जा सकता है, उबाल कर उपयोग करें।
  • बीमारी का लक्षण दिखते ही पशु चिकित्सक से संपर्क कर दिखाएं और उनकी सलाह से ही इलाज करें।

 

 


Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

मैड्रिड - स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत     नई दिल्ली - छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार     नई दिल्ली - कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर     नई दिल्ली - 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात     नई दिल्‍ली - 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव     नई दिल्ली - आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट     नई दिल्ली - Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV     नई दिल्ली - राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा     मुंबई - इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा