नई दिल्ली PM मोदी और राहुल गांधी के चुनावी भाषणों पर बीजेपी और कांग्रेस को मिला नोटिस, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब नई दिल्‍ली दिल्‍ली कैपिटल्‍स के तेज गेंदबाज को लगी जोरदार फटकार, गुजरात के खिलाफ ऐसा करना पड़ गया भारी नई दिल्ली Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू हो सकती है शूटिंग नई दिल्ली अरुणाचल में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में बहा हाईवे, चीन की सीमा से जुड़े इलाकों से कटा संपर्क नई दिल्ली गांधीनगर में क्या फिर कमल खिलाएंगे बीजेपी के चाणक्य नई दिल्ली Royal Enfield और JAWA की मुश्किलें बढ़ाने आ रही ऑस्ट्रियन कंपनी, एक साथ लॉन्च होंगी 4 नई बाइक्स दिल्ली World Malaria Day कोविड काल के बाद दुनिया में बढ़ा मलेरिया, 95% केस अफ्रीकी देशों में, क्लाइमेट चेंज जबलपुर प्रोफेसर ने प्रत्याशी के समर्थन में किया पोस्ट तो हो गया निलंबन, एमपी में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला नई दिल्‍ली Rishabh Pant के शॉट से चोटिल हुआ BCCI का कैमरामैन, DC के कप्‍तान ने स्‍पेशल मैसेज देकर मांगी माफी
EPaper SignIn
नई दिल्ली - PM मोदी और राहुल गांधी के चुनावी भाषणों पर बीजेपी और कांग्रेस को मिला नोटिस, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब     नई दिल्‍ली - दिल्‍ली कैपिटल्‍स के तेज गेंदबाज को लगी जोरदार फटकार, गुजरात के खिलाफ ऐसा करना पड़ गया भारी     नई दिल्ली - Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू हो सकती है शूटिंग     नई दिल्ली - अरुणाचल में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में बहा हाईवे, चीन की सीमा से जुड़े इलाकों से कटा संपर्क     नई दिल्ली - गांधीनगर में क्या फिर कमल खिलाएंगे बीजेपी के चाणक्य     नई दिल्ली - Royal Enfield और JAWA की मुश्किलें बढ़ाने आ रही ऑस्ट्रियन कंपनी, एक साथ लॉन्च होंगी 4 नई बाइक्स     दिल्ली - World Malaria Day कोविड काल के बाद दुनिया में बढ़ा मलेरिया, 95% केस अफ्रीकी देशों में, क्लाइमेट चेंज     जबलपुर - प्रोफेसर ने प्रत्याशी के समर्थन में किया पोस्ट तो हो गया निलंबन, एमपी में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला     नई दिल्‍ली - Rishabh Pant के शॉट से चोटिल हुआ BCCI का कैमरामैन, DC के कप्‍तान ने स्‍पेशल मैसेज देकर मांगी माफी    

सेना के शौर्य शाहस और बहादुरी पर मनाया गया विजय दिवस
  • 151008265 - KUMARI MANOJ SINGH 0



 राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच प्रयागराज चैप्टर के तत्वावधान में प्रथम विश्व युद्ध इजराइल के हाईफा विजय दिवस 23 सितंबर 1918 की याद में बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों व आमजन भाई बहनों के बीच लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में हाईफा विजय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आर यस वर्मा ,आईएएस, पूर्व आयुक्त, मुख्य विशिष्ट अतिथि माननीय न्यायमूर्ति जनार्दन सिंह सेवानिवृत्त, मुख्य वक्ता सूबेदार मेजर मुकेश मिश्रा सेवानिवृत्त, वारंट ऑफीसर श्री राम शिवहरे गुप्ता सेवानिवृत्त, सूबेदार डीपी श्रीवास्तव सेवानिवृत्त आदि मंच पर रहे अध्यक्षता सूबेदार आईसी तिवारी सेवानिवृत्त, संचालन सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल सेवानिवृत्त ,संयोजन डॉ संजय भारती ,कुमारी प्रतिमा मिश्रा ,सूबेदार जी यादव सेवानिवृत्त, आदि ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण व वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान भारत माता की जय के साथ हुआ तत्पश्चात कवित्री डॉ रश्मि शुक्ला ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया, तत्पश्चात विषय प्रवर्तन करते हुए सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि बड़े गौरव का विषय है कि प्रथम विश्वयुद्ध में इजराइल के हाईफा पर भारतीय सेनाओं ने विजय हासिल किया व 23 सितंबर 1918 को विजय दिवस मनाया आज हम उन्हीं की याद में परंपरा को कायम रखते हुए सेना के सम्मान ,साहस शौर्य ,बहादुरी की शौर्य गाथा हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया है जिस पर आपको अपने विचार प्रस्तुत करने हैं

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर एस वर्मा पूर्व आयुक्त ने कहा यह हम सब के गौरव का विषय है कि तत्कालीन भारतीय सेनाएं बल्लम, भाला ,बरछी, ढाल ,तलवार से अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए जर्मन व तुर्की फौज जो स्टेन गन व गोला-बारूद से लैस थी उन्हें परास्त कर हाईफा पर विजय हासिल किया तथा विजय दिवस 23 सितंबर 1918 को मनाया हम उन वीर शहीदों को शत शत नमन करते हैं व विजय दिवस की आप सबको अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं कहा,
इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्री् जनार्दन सिंह ने कहा कि भारत की सेनाएं आदि से ही बहुत बहादुर और मजबूत रही है व उनकी बहादुरी और साहस की प्रशंसा पूरे विश्व में होती है हाइफा विजय दिवस पर उन वीर शहीदों की याद में चर्चा हो रही है इससे सभी को बहुत प्रसन्नता है इससे लोगों का व हमारी सेनाओं का मनोबल बढ़ेगा और भारत हमेशा अग्रणी रहा है और रहेगा ऐसे आयोजन से हमें सीख मिलती है जो होते रहना चाहिए इस अवसर की आप सभी को शुभकामनाए
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सूबेदार मेजर मुकेश मिश्रा ने हाईफा विजय की गाथा बड़े विस्तार से सुनाई व वीर रस की रचनाएं भी प्रस्तुत किया जिसमें गोली गोलों की बौछार होती रही, सर पर बांधे कफन वे डटे ही रहे ,याद क्यों न करें हम उनकी ,रो रही भारती जिस रतन के लिए.....
आगे उन्होंने कहा कि इसराइल संसार के यहूदी धर्मावलंबी के प्राचीन शब्द का नाम रूप है यह नया राष्ट्र 14 मई 1948 को अस्तित्व में आया यह फिलिस्तीन का वृहद भाग है 14 वीं शताब्दी में यहां 4000 ओटोमैन का साम्राज्य था यह आटोमेन जर्मन व तुर्क के लोग थे प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इजराइल को आजाद कराने के लिए हाइफा का युद्ध हुआ इजराइल में हाईफा नामक शहर है उस समय भारत में अंग्रेजी शासन था अंग्रेजी सरकार ने हाईफा की युद्ध में भाग लेने की पहल की और भारत के राजस्थान और मैसूर की सेना को युद्ध में भाग लेने का आदेश दिया गया इस युद्ध में भारतीय सेना के राजस्थानी रणबांकुरे भाग लिया और भारतीय सेना के सेनापति मेजर दलपत सिंह जो पाली जिले के राणा राजपूत थे उनकी कमांड में इजराइल जाने का आदेश हुआ इस युद्ध में जोधपुर रियासत के राजपूत और हैदराबाद के सैनिकों ने भाग लिया हैदराबाद के सैनिक मुस्लिम थे इसलिए अंग्रेजी शासन ने उन्हें तुर्कों के साथ युद्ध करने से रोक कर राजस्थानी सेना को आगे बढ़ाया सेनापति मेजर दलपत सिंह शेखावत ,अमन सिंह ने आदेश मिलते ही घोड़ों ,तलवारों और भालों से लैस सेना को आगे बढ़ाया पर इसी बीच अंग्रेजी शासन ने देखा कि ऑटोमैन सेना तोपों और बंदूकों से लैस थी तब राजस्थानी सेना को युद्ध से रोका गया पर मेजर दलपत सिंह का जवाब था कि साहब राजस्थानियों में कदम बढ़ाने के बाद लौटने का रिवाज नहीं है जान चली जाए ,सर कट जाए ,पर वापस नहीं या जीत या वीरगति को प्राप्त होना ही है यह युद्ध शुरू हो गया इजराइल के हाइफा शहर में राजस्थानी रणबांकुरे कूद पड़े और बंदूक तोपों के सामने अपनी छाती तान दी देखते ही देखते बंदूक और तोपें फीकी पड़ने लगी और 23 सितंबर 1918 में हाईफा शहर और इजराइल को भारतीय सेना ने आजाद करा दिया इस युद्ध में जोधपुर रियासत के 900 सैनिक शहीद हुए ,जर्मन और तुर्क सेना पर हमारा कब्जा हुआ, उनके 1350 सैनिक हमारी सेना ने कैदी बनाएं 53 ऑटोमेन अधिकारी 17 तोपखाना व मशीन गन को हमने अपने कब्जे में ले लिया इस युद्ध में 900 सैनिकों के साथ 60 घोड़े भी शहीद हुए हमारे सेनापति मेजर दलपत सिंह ने युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए और 400 सालों से कब्जा किए ऑटोमेंन साम्राज्य का अंत हुआ बस यही दुख हुआ कि मेजर दलपत सिंह, मेजर शेर सिंह, सवार भगत सिंह ,सवार शहजाद सिंह ,दफादार धोकल सिंह, गोपाल सिंह जैसे महान योद्धा वीरगति को प्राप्त हो गए हाईफा युद्ध में जीत के बाद ब्रिटिश सेना कमांडर इन चीफ हाउस के नाम से एक भवन बनवाया और चौराहे पर 3 राजस्थानी सैनिकों की प्रतिमा लगवाई जोधपुर रियासत को यह बहुत बड़ी कामयाबी और सम्मान मिला मेजर दलपत सिंह शेखावत को मिलिट्री क्रास , कैप्टन अमन सिंह को सरकार बहादुर की उपाधि से सम्मानित कर इंडियन ऑर्डर ऑफ मेरिट और ऑर्डर आफ ब्रिटिश एंपायर से सम्मानित किया गया आज भी येरूशलम और रामलेह में हमारे 900 सैनिकों की समाधि बनी हुई है इजराइल के महापौर हर वर्ष 23 सितंबर को भारतीय दूतावास के लोगों के साथ हाईफा दिवस मनाते हैं तब से भारत और इजरायल के बीच अच्छे संबंध बने हुए हैं आज भी हमारी शांति सेनाएं इजराइल में जाती है जो इस देश के लिए गौरव का विषय है
इसी क्रम में वारंट ऑफीसर श्रीराम शिवहरे ने अपनी रचनाएं पढ़ी व वीर शहीदों की शौर्य गाथा का वर्णन किया जिसमें कहा
केवल तोप और बंदूकों से युद्ध नहीं लड़े जाते ,हिम्मत साहस ,हिकमत से युद्ध सदा जीते जाते हैं........
इसी तरह लेफ्टिनेंट नरोत्तम त्रिपाठी ने गीत प्रस्तुत किया जिसमें कहा, संग्राम जिंदगी है लड़ना उसे पड़ेगा, जो लड़ नहीं सकेगा वह आगे नहीं बढ़ेगा.........
इसी क्रम में सूबेदार डीपी श्रीवास्तव ने बड़े ही स्वर बद्ध तरीके से गीत प्रस्तुत किया कि
ये शहीदों की जय हिंद बोली, ऐसी वैसी यह बोली नहीं.......
इसी क्रम में डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने अपना गीत प्रस्तुत किया कि
है देश से प्यार जिसे शत्रु से कभी ना डरता ,चुनौतियों से बिं डरे स्वीकार उन्हें खुशी से करता......
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सूबेदार आईसी तिवारी ने सभी वक्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हमने पुराने इतिहास को याद किया जो काबिले तारीफ है ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए व हम सबको शामिल होकर सेना की बहादुरी भरे कार्यों की व राष्ट्रीयता की चर्चा करनी चाहिए यही इस आयोजन का तात्पर्य है सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं
इसी प्रकार उक्त से मिली जुली बातें अन्य वक्ताओं ने भी कही जिसमें आर यस वर्मा ,जनार्दन सिंह, एस एन उपाध्याय ,श्याम सुंदर सिंह पटेल, ईश्वर चंद तिवारी ,मुकेश मिश्रा, श्रीराम शिवहरे ,नरोत्तम त्रिपाठी ,डॉक्टर संजय सिंह ,डीपी श्रीवास्तव ,सत्यपाल श्रीवास्तव, जी यादव ,बच्चा लाल प्रजापति, डॉक्टर रश्मि शुक्ला ,सुजाता पांडे ,प्रतिमा मिश्रा ,बिंदु प्रकाश कुशवाहा ,राधा, पीहू, नेहा ,मीनाक्षी गुप्ता ,सीएल सिंह ,ओम प्रकाश ,मोहम्मद शाहिद उस्मानी ,गणेश प्रसाद ,पीके मिश्रा, यश के आस्थाना, नंदन सिंह चंद्रप्रकाश ,यस यम भारती ,एस पी सिंह ,बीएन सिंह ,जयंत कुशवाहा, हुबलाल यादव, श्याम नारायण त्रिपाठी, सुनील राय ,बीके पांडे आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय भारती ने किया तथा जलपान नाश्ता के साथ कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। रिपोर्ट मनोज सिंह स्टेट ब्यूरो चीफ यूपी सेन्ट्रल

 


Subscriber

173828

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - PM मोदी और राहुल गांधी के चुनावी भाषणों पर बीजेपी और कांग्रेस को मिला नोटिस, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब     नई दिल्‍ली - दिल्‍ली कैपिटल्‍स के तेज गेंदबाज को लगी जोरदार फटकार, गुजरात के खिलाफ ऐसा करना पड़ गया भारी     नई दिल्ली - Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू हो सकती है शूटिंग     नई दिल्ली - अरुणाचल में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में बहा हाईवे, चीन की सीमा से जुड़े इलाकों से कटा संपर्क     नई दिल्ली - गांधीनगर में क्या फिर कमल खिलाएंगे बीजेपी के चाणक्य     नई दिल्ली - Royal Enfield और JAWA की मुश्किलें बढ़ाने आ रही ऑस्ट्रियन कंपनी, एक साथ लॉन्च होंगी 4 नई बाइक्स     दिल्ली - World Malaria Day कोविड काल के बाद दुनिया में बढ़ा मलेरिया, 95% केस अफ्रीकी देशों में, क्लाइमेट चेंज     जबलपुर - प्रोफेसर ने प्रत्याशी के समर्थन में किया पोस्ट तो हो गया निलंबन, एमपी में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला     नई दिल्‍ली - Rishabh Pant के शॉट से चोटिल हुआ BCCI का कैमरामैन, DC के कप्‍तान ने स्‍पेशल मैसेज देकर मांगी माफी