गांव रौरा में ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने ग्रामीणों के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों को हादसे व क्षतिग्रस्त हुए 5 खंभों से बाधित आपूर्ति को 24 घंटे में बहाल न होने पर भी विद्युत उपकेंद्र जिनाई डिवीजन जहांगीराबाद पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
बुलन्दशहर क्षेत्र के गांव रोरा विकास क्षेत्र अनूपशहर में कई दिनों से बरसात से सैकड़ों वर्ष पुराने पीपल के पेड़ विद्युत केबल पर गिरने से 7 खंबे टूटे बड़ा हादसा होते-होते टला ज्योति पाल पुत्री कलुआ खंबे व केबिल के नीचे आने से बची हादसा होने से ग्रामीणों में रोष ग्रामीणों की मांग पर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने एक्शन जहांगीराबाद व उप जिलाधिकारी अनूपशहर विद्युत को फोन कर विद्युत 7 खंभे टूटने का हादसा होने की जानकारी देकर अभिलंब गांव की हुई विद्युत आपूर्ति बाधित हो तत्काल 7 खंबे लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने तथा ग्रामीणों के साथ क्षतिग्रस्त हुए खंभे व केवल का निक्षण कर मौके पर ग्राम प्रधान रायसिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा, टिंकू शर्मा , परवेंद्र शर्मा ,दुष्यंत राघव, छोटू शर्मा, मोहित पाल, विजयपाल बघेल ,श्रीपाल सिंह, चमन ठेकेदार, गजेंद्र सिंह बघेल ,आदि सकड़ो ग्रामीण शामिल रहें। बुलन्दशहर सम्वाददाता सुनील कुमार 151044750
