EPaper SignIn

अपने आप में बेहद अनूठा होगा वाराणसी एयरपोर्ट, विस्तारीकरण के लिए कवायद शुरू
  • 151118605 - DIKSHA PANDEY 0



वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए अब एयरपोर्ट अथॉरिटी नया प्लान बनाएगी। पहले से तैयार दो कार्ययोजनाओं को समाहित करते हुए सुपर रनवे के साथ ही कारगो टर्मिनल को भी इसमें शामिल किया जाएगा। आगामी 50 साल बाद के बनारस को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की विस्तृत कार्ययोजना के बाद जिला प्रशासन नए सिरे से सर्वे भी कराएगा।

दरअसल, वाराणसी एयरपोर्ट पर बोईंग सहित अन्य बड़े विमानों के लैंडिंग और टेक ऑफ के साथ ही निर्यात की सुविधाओं के लिए विस्तार की योजना बनाई गई है। पिछले सप्ताह एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों और मुख्य सचिव डा. दुर्गाशंकर मिश्र के साथ हुई बैठक में नए सिरे से प्लान बनाने पर सहमति बनी है।

इसमें बनारस की व्यवसायिक और औद्योगिक गतिविधियों में भविष्य की संभावनाओं के आधार पर एयरपोर्ट को सभी सुविधाओं से युक्त करने की योजना पर चर्चा भी थी। इसमें विमान यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कनेक्टिविटी और विमानों की संख्या बढ़ाने के साथ ही आयात-निर्यात सुविधाओं के लिए संसाधन विकसित करने पर सहमति भी बनी।

400 एकड़ से ज्यादा जमीन अधिग्रहीत किए जाने की संभावना
सुपर रनवे सहित अन्य सुविधाओं के लिए पहले एक योजना बनी थी, इसमें 109 एकड़ जमीन की जरूरत बताई गई थी। इसके बाद यात्री सुविधाओं के साथ विमानों की संख्या बढ़ाने आदि के लिए विस्तारीकरण की दूसरी योजना बनी और करीब 325 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की रिपोर्ट भेजी गई। जिला प्रशासन ने 109 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए रेट आदि तय करके कुछ महीने पहले शासन को रिपोर्ट भेजी थी, हालांकि इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

विस्तार हुआ तो अपने आप में अनूठा होगा एयरपोर्ट

एयरपोर्ट विस्तारीकरण में रनवे की लंबाई बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी है, मगर एयरपोर्ट के पास से गुजर रहे नेशनल हाईवे के चलते भी यह काम धरातल पर नहीं उतर पा रहा है। मगर, एनएचआईए ने रनवे के नीचे से टनल बनाकर हाईवे निकालने की योजना बनाई है। यदि इस टनल को बनाने की मंजूरी मिलेगी तो यह देश का पहला अनूठा रनवे होगा, जिसके नीचे से टनल गुजरेगी।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट अथारिटी विस्तारीकरण के लिए नए सिरे प्लान बनाएगी। इसके बाद जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे आदि की प्रक्रिया कराई जाएगी। विस्तारीकरण के लिए एयरपोर्ट अथारिटी और शासन के बीच संवाद चल रहा है। भविष्य के बनारस के आधार पर विस्तारीकरण की योजना बनेगी।

सात साल से कागजों में अटकी विस्तारीकरण की योजना

वर्ष 2015 में ही एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना बनाई गई थी, मगर तकनीकी कारणों से इस योजना को धरातल पर नहीं उतारा जा सका था। इसके लिए नई एयर टर्मिनल बिल्डिंग सहित कई निर्माण की योजनाएं हैं। शासन में हुई बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार विस्तारीकरण योजना पर अमल होगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट में रडार के पास खाली पड़ी जमीन पर भी एयरपोर्ट की अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए प्रस्ताव बनाया जाएगा।


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात