EPaper SignIn

रोजगार सेवकों ने 10 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा
  • 151164525 - SUJEET KUMAR SINGH 0



यूपी के गाजीपुर जिले में रोजगार सेवक संघ गाजीपुर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पर 10 सूत्री मांग पत्र डीसी मनरेगा के प्रतिनिधि जिला एपीओ अजीत पांडे को पत्र सौंपा । जिसमें मुख्यमंत्री जी द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को किए गए , घोषणाओं को पूरा करने तथा शासनादेश जारी किया जाय । जिसमें EPF कटौती की धनराशि UAN खाते में जमा न होने से जताई नाराजगी । रोजगार सेवक संघ गाजीपुर के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर विकास भवन में 10 सूत्री मांग को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री जी को भेजा जाएगा । इस बैठक का नेतृत्व कर रहे , जिलाध्यक्ष नागेंद्र यादव ने कहा कि रोजगार सेवकों के दुर्घटना होने के उपरांत मृतक आश्रित पर नौकरी तथा ईपीएफ की धनराशि तत्काल उनके खाते में पैसा जमा किया जाए । परंतु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी शासनादेश की निर्गत नहीं हुआ । तथा उन्होंने कहा कि अतिरिक्त ग्राम पंचायतों का कार्य पास के नियुक्त ग्राम रोजगार सेवकों से ही लिया जाए । रोजगार संघ के जिला महामंत्री राजकुमार चौबे ने कहा कि हम ग्रामसभा रोजगार सेवकों को अनुभव के आधार पर नियमित करते हुए , राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिंटू पांडे , सुधीर राय , सूबेदार स्नेही , प्रदीप , रामविलास , अभिषेक , विवेकानंद यादव , आलोक , विजय , विकास सहित सैकड़ों रोजगार मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का संचालन अशोक यादव एवं अध्यक्षता नागेंद्र यादव ने किया । देखे सुजीत कुमार की रिपोर्ट 151164525

2022090808300552941664.mp4

20220908083044274838560.mp4

20220908083125274353767.mp4

20220908083158003585378.mp4


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात