EPaper SignIn

परिवाहन विभाग की साठगाठ के चलते डग्गामारी थमने का नाम नहीं ले रही
  • 151113261 - DEEPAK SHARMA 0



खबर है जनपद इटावा केथाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत डग्गामार बसों का संचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है।वही कस्बा बकेवर में कुछ ट्रैवल्स एजेंसी अवैध रूप से चल रही हैं जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है वही जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार रॉय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के आदेशों की कुछ ट्रैवल्स एजेन्सी वाले धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं कस्बा बकेवर में परिवाहन विभाग की साठगाठ के चलते डग्गामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। वही परिवाहन विभाग खानापूर्ति के तौर पर कार्यवाही कर अपनी वाह वाही समझ रही है। वही कस्बा के अंदर व हाईवे के करीब एक सैकड़ा बसों का प्रत्येक दिन आवागमन होता है लेकिन बात की जाये परिवाहन विभाग की कार्यवाही की तो अभी तक कुछ ही डग्गामार बसों पर कार्यवाही की गयी है।कस्बा में लगभग एक दर्जन से अधिक खुली हुई ट्रैवलर्स एंजेसी लेकिन एक भी ट्रैवलर्स एंजेसी के पास रजिस्टेशन नहीं है। लेकिन परिवाहन विभाग केवल खाना पूर्ति के तौर पर कार्यवाही करने में लगा हुआ है। वही परिवहन विभाग पर एक बड़ा सा सवाल बनकर रह गया है।क्या परिवाहन विभाग के कुछ अधिकारियों की साठगाठ से अवैध डग्गामार बसों का संचालन हो गया रहा है। वही क्षेत्र की जनता का यह आरोप है।

जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा बीते दिनों पूर्व निरीक्षण किया गया था।जिसमें परिवाहन विभाग को साफ तौर पर निर्देश दिये गये थे। कि कस्बा के अंदर से कोई भी बस नहीं जायेगी। साथ ही अवैध डग्गामारी पर भी पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगना चाहिए। लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। प्रत्येक दिन कस्बा बकेवर के अंदर से बसों का संचालन जोर शोर से चल रहा है। तो कुछ ट्रैवलर्स संचालक हाईवे पर सबारियों को भर कर ले जाते है।व बसों में सिफ्ट कर देते है दिपक बियूरो चिप इटावा


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात