EPaper SignIn

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने झंडी दिखाकर मोबाइल लाइब्रेरी एवं साइंस लैब को किया रवाना
  • 151164525 - SUJEET KUMAR SINGH 0



गाजीपुर जिले से  सदर बीआरसी के प्रांगण में आज दिन बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा विद्या वाहिनी लाइब्रेरी पुस्तकालय एवं विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया । यह कार्यक्रम विद्या वाहिनी से शुरू होकर मोटर्स इंडिया फाउंडेशन चैरिटी एंड अगस्ता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान के द्वारा कराया गया । जिसमें गाजीपुर जिले में विद्या वाहिनी बैन के तहत 3 ब्लॉक जिसमें सदर , मनिहारी एवं जखनिया में स्थित 19 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को लाभ पहुंचाया जाएगा । इस का। यह पुस्तक से विज्ञान , साहित्य , जीवनी , संदर्भ द्विभाषी ग्राफिक्स से भारी पुस्तक के छात्रों में कौतूहल एवं पढ़ाने की रूचि और जीवन के प्रति सकारात्मक प्रोत्साहन देने का कार्य करेगी । जिसमें शिक्षा सत्र के दौरान विद्या वाहिनी द्वारा समय-समय पर विज्ञान मेला , ग्रीष्मकालीन कैंप , शिक्षक प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम आयोजित भी कराए जाएंगे । इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय , एच.पी. सिंह (प्रबंधक शिवा एजेंसी हुंडई) गाजीपुर , रविकांत सेल्स टीम (शिवा एजेंसी) होंडई , एस. आर. जी. अभिषेक कुमार , ए. आर. पी. सदर के साथ , प्रवीण तिवारी एवं अगस्ता इंटरनेशनल फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजीव कुमार , मास्टर ट्रेनर राम अकबाल , योगेंद्र , आरती , नागेंद्र इत्यादि लोग मौजूद रहे । देखे गाजीपुर से सुजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट 

20220825070033015773861.mp4

20220825070104912352076.mp4

20220825070144127318051.mp4

2022082507022640817583.mp4


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात