EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

आंनदा ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप ने किसानों को किया ऋण वितरित
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0 0
    22 Aug 2022 23:01 PM



यूपी कासगंज। भारतीय स्टेट बैंक और आनंदा के ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप के अंतर्गत आयोजित ऋण वितरण गोष्ठी में जनपद के सैकड़ों महिला एवं पुरूष किसानों को एक करोड़ का ऋण वितरित किया गया।
दिनांक 22 अगस्त 2022 दिन सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक और आनंदा के ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप के द्वारा एक ऋण वितरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। गोष्ठी में जनपद के सैकड़ो किसानों को न्यूनतम ब्याज दर पर और बिना सिक्योरिटी जमा किए हुए ऋण वितरण किया गया। यह लोन उन्हीं किसानों को दिया गया जो आनंदा डेयरी से जुड़े हुए हैं।
आनंदा डेयरी के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित बताया कि आनंदा उत्तर प्रदेश के 6000 गांवो के किसानों से सीधे तौर पर दूध खरीद रही है और किसानों को  जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है, जिससे किसानों की आय बढ़ सके। उन्होंने किसानों को बताया कि नंदा पशु आहार खल खिलाने से पशुधन तुरंत बढ़ता है, चेयरमैन ने बताया कि आनंदा की डॉक्टरों की टीम निशुल्क गांव गांव में जाकर पशुओं की नस्ल सुधार का कार्य करती है। आनंदा डेयरी ने महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने की पहल करते हुए अपने प्लांट में रोजगार देना शुरू कर दिया है। आनंदा डेयरी से सीधे तौर पर 3 लाख किसान और किसान महिलाएं पहले से जुड़ी हुई हैं जिनकी पेमेंट डिजिटल की जाती है। आनंदा डेयरी अपने प्लांट में बिना हाथ से टच किए हुए प्रोडक्ट उत्पाद  करती है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। उन्होंने बताया कि आनंदा डेयरी लोकल फॉर ग्लोबल पर भी काम कर रही है। आनंदा डेयरी के पिलखुआ में स्थित फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेशों में भी जाते हैं।
इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित, मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक जीएम राजेश पटेल, उप महाप्रबंधक राजीव रतन श्रीवास्तव, डीजीएम जोन आगरा राकेश, अमिताभ झा, मयूर कृष्ण चीफ मैनेजर क्रेडिट कासगंज, इंदु ठाकुर, आरके सिंह ब्रांच मैनेजरआनंदा डेरी जनरल मैनेजर रवेन्द्र कुमार सौम सिंह,एरिया मैनेजर गोपाल कृष्ण शर्मा , मुकेश यादव सुपरवाइजर, गौरव चौधरी आदि उपस्थित रहे।
 

 



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश