EPaper SignIn

आजादी के अमृत महोत्सव पर हुआ कवि सम्मेलन
  • 151044750 - SUNIL KUMAR 0



बुलन्दशहर जहांगीराबाद नगर पालिका में 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव को विशेष यादगार बनाने के लिये कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये सभी कवियों के साथ सम्मानित मुख्य पदाधिकारियो का फूल माला व पटका पहनते हुए कर्यक्रम का आयोजन किया गया, कवियों द्वारा आजादी के महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए में अनेको कविताएँ पेश हुई। सभी श्रोताओ ने अपनी अपनी कविताओं की खूब वाहवाही लूटी । पालिका में इस वर्ष की 15 अगस्त को कवि सम्मेलन का आयोजन शाम 06 बजे से शुरू व रात्रि 11 बजे समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष डा. सूरजभान माहुर, ईओ अमिता वरुण, कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने सयुंक्त दीप प्रज्वलित कर किया। इस वर्ष की स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर नगर व क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कवियों नें इस कार्यक्रम को अपनी कविता पाठ से सजाया । नगर पालिका ईओ अमिता वरुण के द्वारा नगर में हर घर तिरंगा लाइटनिंग डेकोरेशन व साफ सफाई के व्यवस्था कों देख नगर क़ी जनता नें उनके कार्य कों प्रशंसा क़ी। कार्यक्रम का संचालन कवि गोपाल कृष्ण सोती ने किया। इस मौके पर कवि प्रेम मासूम, इकबाल जहांगीराबादीं, सलीम दर्द, सुबोध चारोरा, देव मनमौजी, चित्रगुप्त आदि।

अपनी उपस्थिति के साथ ही शहीदों के नाम अपनी कविताओं से शमा बांधते हुए अपने स्वर छोड़े। बुलन्दशहर सम्वाददाता सुनील कुमार 151044750


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात