EPaper SignIn

जिलाधिकारी ने ब्लाक पटियाली की ग्राम पंचायत हथौड़ा वन में जनचौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



यूपी कासगंज। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास खण्ड पटियाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत हथौड़ा वन के ग्राम सचिवालय परिसर मेें जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्यायें सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये। गांव का भ्रमण कर उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्राम सचिवालय परिसर में पौधारोपण भी किया। जनचौपाल परिसर में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाये गये थे।
  जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत रम्पुरा के गांव नगडुरू में सफाई कर्मी के न आने के कारण गंदगी रहने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित सफाई कर्मी का वेतन रोकने के निर्देश दिये। राशन वितरण में अनियमितता एवं कम राशन मिलने एवं राशनकार्ड न बनने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राशन डीलर से कहा कि ठीक से राशन वितरण करें, जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एसडीएम से कहा कि एक सप्ताह के अंदर शिकायतों की जांच कराकर स्थिति में सुधार लायें। कोविड से मृत्यु होने के बाद मुआवजा न मिलने के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया कि शीघ्र प्रकरण की जांच कर पूरी जानकारी उपलब्ध करायें। सरकारी चकमार्ग पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार पटियाली से कहा कि तत्काल चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाकर इसे खाली करायें। यदि अवैध कब्जा न हटे तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें। जनचौपाल में ग्रामीणों द्वारा 25 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा गांव में शमशान और बारातघर के लिये भूमि चिन्हित कर बनवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को लेखपाल के माध्यम से स्थल चयन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  जनचौपाल में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, एसडीएम पटियाली, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी तथा तहसील, विकास खण्ड एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, लेखपाल, ग्राम सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
  तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कक्षाओं में जाकर बच्चों एवं शिक्षकों से आवश्यक पूंछताछ की। बच्चों से पूछा  कि आज मध्यान्ह भोजन में क्या खाया, कौनसी सब्जी बनी। कम उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों से कहा बच्चों की विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की चहारदीवारी बनवाने की मांग करने पर जिलाधिकारी ने शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।
         इस से पूर्व जिलाधिकारी ने गांव में बनाये गये अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया। जो काफी अच्छा बना हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि मानक के अनुसार अमृत सरोवर का शीघ्रता के साथ कार्य पूर्ण करायें।
 
 

 


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात