EPaper SignIn

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
  • 151161051 - DIVAN CHAND GAUTAM 0



यूपी मऊ।  पुलिस अधीक्षक मऊ  अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी घोसी के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10.08.2022 को थाना कोपागंज पुलिस व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर काछिकला अन्डर पास के पास से थाना हलधरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/22 धारा 2,3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त दिलीप पाण्डेय पुत्र शिवप्रकाश पाण्डेय निवासी लवछी थाना बरहज जनपद देवरिया के कब्ते से एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

बरामद अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 359/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त, 1. दिलीप पाण्डेय पुत्र शिवप्रकाश पाण्डेय निवासी लवछी थाना बरहज जनपद देवरिया।बरामदगी, 1- एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम- उ0नि0 अमित मिश्र प्रभारी स्वाट टीम/थानाध्यक्ष कोपागंज, उ0नि0 गंगासागर मिश्र, का0 जितेन्द्र यादव, का0 देवदत्त भारती, का0 संदीप कुमार  थाना कोपागंज हे0का0 अजय यादव, का0 अवधेश यादव, का0 औरंगजेब, का0 नीरज यादव, का0 अमरनाथ मौर्य, का0 राजेश पटेल, का0 शत्रुधन यादव स्वाट टीम। का0 विवेक सिंह, का0 बृजेश मौर्य  सर्विलांस टीम। मऊ से दीवान चंद गौतम की रिपोर्ट 151161051


Subscriber

173759

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात