EPaper SignIn

इंदौर। इंदौर से रणवीर को भेजे जाएंगे कपड़े डस्टबिन पर लगाया एक्टर का फोटो।
  • 151153704 - MAKHANLAL 0



इंदौर: फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपने एक फोटोशूट को लेकर सुर्ख़ियों में है। जी दरअसल अभिनेता ने कुछ समय पहले बिना कपड़ों के एक फोटोशूट करवाया है और अब उस फोटोशूट पर इंदौर में बहस छिड़ गई है।वैसे तो रणवीर के फोटोज को लेकर देशभर में अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, और इसी के साथ अश्लील फोटो शूट के लिए लगातार रणवीर ट्रोल भी हो रहे हैं। अब इन सभी के बीच फिल्म एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है।

 

जी दरअसल इंदौर में एक सामाजिक संस्था के द्वारा अलग तरह का विरोध प्रदर्शन किया गया। जी दरअसल इंदौर में सड़क से कचरा उठाने के बाद अब मानसिक कचरे को भी खत्म करने की कवायद शुरू की गई है। इसी के चलते आर्दश मार्ग पर स्थित नेकी की दीवार के पास रणवीर सिंह के लिए कपड़े एकत्रित किए गए। जी दरअसल कुछ समाजसेवियों ने इस मुहिम को शुरू किया है और इनका कहना है, कि रणवीर सिंह यूथ आइकॉन है, जिन्हें यूथ फॉलो करता है और इस तरह के फोटोशूट सस्ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

 

इसी के साथ इस प्रदर्शन में लोगों ने रणवीर सिंह को कपड़े भेजने की बात भी कही। आप सभी को बता दें कि कई स्टार्स ने रणवीर के फोटोशूट को बेहतरीन बताया है हालाँकि आम जनता का कहना है रणवीर को ऐसा नहीं करना चाहिए था वह अच्छे अभिनेता है और ऐसे में वह ऐसा कैसे कर सकते हैं?

मध्य प्रदेश स्टेट इंचार्ज माखन लाल

151153704


Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र