EPaper SignIn

हिमाचल: धर्मवाद जातिवाद पर राजनीति करने वाली पार्टीयाें पर शिकंजा कसे चुनाव आयोग - आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश के  बिलासपुर जिले में आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा के समक्ष घुमारवीं के सिख समुदाय ने आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी पर भरोसा जताया और सभी ने पार्टी ज्वाइन की जिसमें जयकाैर को हारकुकार बुथ का बुथ अध्यक्ष चुना गया और परमजीत सिंह को घुमारवीं मंंड़ल का युवा मोर्चा महामंत्री घोषित किया गया। मनोहर शर्मा ने मिडिया को जारी व्यान में भा ज पा पूर्व में रही कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का बजुद पुरे देश में धीरे धीरे समाप्त होता जा रहा है वहीं भा ज पा भी अपने शीर्ष नेताओं की भावनाओं की अनदेखी कर प्रदेश में सिमटती नजर आ रही है क्योंकि दोनों पार्टियों ने जातिवाद व धर्मवाद पर राजनीति कर और बारी बारी व पारी पारी की राजनैतिक गेम खेलकर इंसानियत को तार तार किया है । उन्होंने कहा कि आजतक सभी राजनैतिक पार्टीयाँ डेमी पेपर पर आपना चुनावी घोषणा पत्र देती रही हैं जो घोषणाएं  कभी पूरी नहीं हुई । इसलिए आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र एफेडैफ्ट पर होगा ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे और मनोहर शर्मा ने भारतीय चुनाव आयोग व केन्द्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि चुनावी घोषणाएं पूरा न करने वाली पार्टीयाें व जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली पार्टीयाँ पर सख्त कानून बनाकर सख्ती से करवाई किया जाना इंसानियत के हितों की रक्षा के लिए अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि देश में आज लगातार बेरोजगारी भ्रष्टाचार मंहगाई गरीबी बढ़ती जा रही है जिसको रोकने के लिए किसी सरकार ने आजतक कोई सही निति क्यों नहीं बनाई युवा वर्ग लगातार बढ़ती बेरोजगारी की बजह से नशे में विलुप्त होता जा रहा है जो कि आने वाले समय के लिए इसका परिणाम घातक सिद्ध हो सकता है । साथ ही पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि हिमाचल सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी लगातार कई हजार करोड़ों की घोषणाएं कर रहे हैं जो कि सीधे ताैर पर जनता को गुमराह करने व एक चुनावी सटंट है जबकि प्रदेश लगभग 95 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है। आखिरकार एक सक्षम राज्य कर्जदार कैसे हुआ वर्तमान सरकार आपने कार्यकाल विवरण मिडिया के माध्यम से जनता को बताए कि कितनी प्रदेश की इनकम है और कितना खर्च। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और सभी हिमाचलियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा निष्ठापूर्वक वचनबद्ध रहेगी। मनोहर शर्मा ने मिडिया के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि बहुत हुआ बारी बारी व पारी पारी का राजनैतिक खेल अब जगरूक हों जाएं और हिमाचली क्रांतिवीरों को एक माैका देकर देखें।फ़ास्ट न्यूज इंडिया से स्टेट ब्यूरो चीफ रत्न चन्द की रिपोर्ट 151049876

 

 


Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात