EPaper SignIn

बैकुण्ठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन अमांपुर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित मेधावी किए गए पुरस्कृत। 97,27% अंक पाकर विद्यालय में शशांक राना प्रथम
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



कासगंज जनपद में अमांपुर कस्बा के बैकुण्ठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन एवं कोमल प्रसाद उच्च प्राथमिक विधालय में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। वही मेधावियों को अतिथिगणों एवं विद्यालय प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। कक्षा शिशु से 8 तक की कक्षाओं के सभी सेक्शनों में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तामेस्वर अग्रवाल, दरवेश फौजी, राकेश पाराशर, विपन बिहारी, प्रमोद गोयल, विशनू अग्रवाल, अजय कुमार, विष्णु गोयल, बबलू गोयल, प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। वार्षिक परीक्षाफल में कक्षा षष्ठम- क, में महक प्रथम, सना फारूकी द्वितीय, प्रियंका तृतीय रहे। षष्ठम-ख, में सौरभ कुमार प्रथम, सागर द्वितीय, सौम्य मित्तल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। षष्ठम-ग, में देवांश मिश्रा प्रथम, दीपांशु राजपूत द्वितीय, हिमांशु राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सप्ताह-क, में काजल कुमारी प्रथम, प्रियंका द्वितीय, राधा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सप्ताह-ख, में कृष्ण कान्त शर्मा प्रथम, अभय सिंह द्वितीय, अभिनव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सप्ताह-ग, में वरूण कुमार प्रथम, रजनेश कुमार द्वितीय, नितिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अष्टम-क, में तान्या चौहान प्रथम, साक्षी यादव द्वितीय, सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अष्टम-ग, में हर्ष गुप्ता प्रथम, तनुज कुमार द्वितीय, अस्मित देव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा अष्टम ख, के शशांक राना ने 97,27, प्रतीक कुमार आदित्य ने 96,90, मोहम्मद रिजावान ने 95,36 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार सहित सम्मानित किया गये। विद्यालय प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी ने बताया कि विद्यालय में प्रथम स्थान पर 12, दूसरे स्थान पर 12, तीसरे स्थान पर 11 बच्चे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रकाश गुप्ता बाबूजी ने की। इस मौके पर रामलाल साहू, प्रधानाचार्य श्रीराम सोलंकी, लखमीचंद्र, संजय सिंह सोलंकी, प्रवेश कुमार, केशवदेव गुप्ता, राहुल जौहरी, आकाश गुप्ता सर्राफ, अनार सिंह, अनिल कुमार, आलोक कुमार, अंजली चौहान, रामस्वरूप, महन्तराम, शैलेन्द्र कुमार, शोभित गोयल, खुशीराम, राजवीर, मोहनलाल, देवदत्त, अमर सिंह, संजीव सोलंकी, रामवीर सिंह, जय सिंह, मनोज कुमार, नेकराम, शिवानी चौहान, अपर्णा मिश्रा, सोनल गोयल, सीमा साहू, शिवप्रताप सिंह, निशांत मिश्रा, पुष्पेन्द सोलंकी, विनोद कुमार, अहवरन सिंह आदि मौजूद रहे।

 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात