EPaper SignIn

विधुत विभाग की लापरवाही के चलते दो बहने आई करंट की चपेट में
  • 151044750 - SUNIL KUMAR 0



यूपी के बुलन्दशहर जिले के थाना जहाँगीराबाद के मौहल्ला लोधान की दो सगी बहने रोजाना की तरह खेत पर खीरे तोड़ने गयी हुई थी। जिस खेत मे 11 हजार का एक खम्बा लगा हुआ था कि अचानक एक विस्फोट की आवाज के साथ खेत मे खतरनाक 11 हजार की हाई बोल्टेज लाइन का करंट उतपन्न हो गया जिसकी चपेट में आकर खेत पर काम कर रही दोनों बहन झुलस गई जिसके कारण बेहोश होकर खेत मे गिर गयी, जिन्हें देख आस पड़ोस के खेतों पर काम कर रहे अन्य व्यक्तियों की वजह से समय रहते दोनों को बचाया गया उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया जहां दोनों बहनों को होश आया। मगर लड़कियों के परिजनों ने बताया कि 11 हजार की लाइन का खम्बा खेत में खड़ा हुआ है जिसके ऊपर लगी इंसुलेटर किलम्प का बोल्ट की महीनों से निकला हुआ है जिसकी कई बार पूर्व में शिकायत विधुत विभाग को करा दी गयी मगर कोई सुनबाई नही हुई है उन्होंने बताया कि इस 11 हजार की लाइन के कई खम्बो पर तार खम्बो से लगे बीच बीच मे लटक रहे है मगर विभाग की आँख नही खुल रही । विधुत विभाग की इस लापरवाही के चलते किसी बड़े हादसे का होना निश्चित बनता जा रहा है। क्योंकि इस लाइन पर कई बार फाल्ट होने से यहां के किसान सदमे में रहते हुए अपनी खेती भाड़ी कर रहे है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए इस 11 हजार के लाइन व खम्बो पर लगे इंसुलेटर की मरम्मत के कार्यो की मांग की है। जिससे किसी बड़े हादसे को होने से रोका जा सके। देखे बुलन्दशहर से सुनील राघव की रिपोर्ट 

20220520180020132465217.mp4

20220520180101393880111.mp4


Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - KL Rahul ने बताया थाला ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं     नई दिल्ली - Tesla के सीईओ Elon Musk का भारत दौरा टला, सामने आई वजह; पीएम मोदी से मुलाकात का था प्लान     नई दिल्‍ली - KL Rahul और Ruturaj Gaikwad को बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा, मैच में दोनों कप्‍तानों से हुई गलती     नई दिल्ली - थिएटर से उतरते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारेगी सिविल वॉर     बगदाद - ईरान के बाद अब इराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह     नई दिल्ली - CSK के खिलाफ जमकर चला केएल राहुल का बल्ला, तो पत्नी Athiya Shetty ने सरेआम लुटा दिया प्यार