EPaper SignIn

पोल्ट्री फार्म के उठ रहे दुर्गंध से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका
  • 151141294 - SHIVAM SHUKLA 0



खबर है यूपी के प्रयागराज से जहाँ विकास खंड जसरा के ग्राम पंचायत गींज मजरा पूरे बैजनाथ में इन दिनों पोल्ट्री फार्म की बाढ़ सी आ गई है गांव के लोग पोल्ट्री फार्म के दुर्गंध से जीवन जीने को मजबूर हैं विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही से पोल्ट्री फार्म की उठते दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है नजारा यह है कि गांव के बीच में दबंगों द्वारा चार पोल्ट्री फार्म खोल दिए गए हैं दूषित हवा से मोहल्ले के लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है।बताते चलें कि जब पोल्ट्री फार्म के संचालक से मीडिया द्वारा बात की गई तो उनका कहना था कि गाय भैंस आदि जानवर पालने से भी दुर्गंध फैलती है तो अगर हमने मुर्गी पालन कर रखा है तो इसमें किसी को कैसी आपत्ती।वही गांव के लोगों का कहना था कि पोल्ट्री फार्म के दुर्गंध से और दूषित पानी के जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिससे लोगों में डेंगू मलेरिया जैसे घातक बीमारियों की चपेट में आने का भय व्याप्त है शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इस विषय पर जिला गोरक्षा प्रमुख विजय पांडे से वार्ता कर मीडिया द्वारा पूछा गया कि जहां एक और सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर पोल्ट्री फार्म के संचालक द्वारा गाय को पालने से दुर्गंध की बात कही जा रही है जो हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है सीधे तौर पर गाय माता का अपमान है इस पर गौ रक्षा जिला प्रमुख विजय पांडे ने कहा कि गोवंश का अपमान करना हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात करना है इस पर संस्था द्वारा संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करवाई जाएगी। देखे शंकरगढ़ से   शिवम शुक्ला की रिपोर्ट 

20220518091202187416527.mp4


Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात