EPaper SignIn

सेब के लिए चिलिंग आवर पूरे, विशेषज्ञ की राय सुपर विशेषज्ञ न बनें बागवान
  • 151109037 - PRADEEP KUMAR 0



प्रदेश में जनवरी और फरवरी महिने की बर्फबारी सौगात बन कर बरसी है। इससे न केवल सेब के चिलिंग ऑवर पूरे हो गए है। बल्कि सेब के पौधे सड़न, स्कैब व माइट जैसी अन्य बीमारियों से भी बचेंगे। विशेषज्ञों की माने तो जनवरी व फरवरी ऐसे महीने है इस समय हुई बर्फबारी सेब के पौधों के लिए वरदान साबित होती है। क्योंकि इस समय की बर्फबारी जमीन पर अधिक देर टिकने से जहां सेब के चिलिंग ऑवर पूरे होते है। वहीं लंबे समय तक मिट्टी में नमी रहने से कई फायदे होंगे। खासकर फ्लावरिंग अच्छी होगी।  सेब की अच्छी फसल के साथ ही फिर चाहे गर्मी में पानी के चश्में निकलना हो या सूखे नदी नालों को संजीवनी मिलना। चिलिंग ऑवर कब होते है पूरे अच्छी बर्फबारी से सेब को अतिरिक्त चिलिंग ऑवर मिल चुके है। विशेषज्ञ बागवान एसपी भारद्वाज का कहना है कि सेब की पुरानी वेरायटी में चिलिंग ऑवर पूरे होने के घंटे 1100 से 1200 हैं। जबकि नई वेरायटी में चिलिंग ऑवर 800 से 1100 घंटे में जल्दी पूरे हो जाते है। चिलिंग ऑवर के लिए 24 घंटे शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान की आवश्यकता होती है।  बागवानी विशेषज्ञ एसपी भारद्वाज का कहना है कि पौधों की कांट छांट के लिए अच्छा समय है। प्रूनिंग के साथ ही पौधों पर नीला थोथा व चूना के घोल का छिड़काव किया जा सकता है। इसके 2 किलो नीला थोथा व साधारण चूना को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। पौधों में समस्या है या नहीं, यह छिड़काव सभी बागवान कर सकते हैं। इस छिड़काव से रोगों के प्रकोप से पौधे बचेंगे। खास कर के पौधे की खाल इससे साफ रहेगी जो कि अच्छी पैदावार के लिए जरूरी है। विशेषज्ञ एसपी भारद्वाज का कहना है कि कई  बागवानों में जागरूकता नहीं है। जिस कारण वह मनमर्जी से पौधों पर छिड़काव कर लेते है। ऐसे भी मामले है कि कई बागवान कई दवाओं का मिश्रण एक साथ मिलाकर छिड़काव कर लेते है। जो कि फायदा कम और नुकसान ही अधिक करेगा। सही समय में सही मात्रा में ही छिड़काव करना चाहिए। अस्वीकृत दवाइयों का छिड़काव बिल्कुल न करें। उनका कहना है कि जितने फूल है और उन सब में फल लगेंगे तो फसल मात्रा में तो अच्छी होगी लेकिन गुणवत्ता नहीं। यह ध्यान रहे कि एक बीमा जरूर खाली रहे क्योंकि तीन सेब होंगे तो मिडियम साइज निकलेगा, 2 हुए तो सेब का लार्ज साइज बनेगा और यदि जितने फूल व उतने फल बगैर बीमा खाली छोड़े हुए तो बोरी का ही माल निकलेगा। इसलिए बागवानों को इस बात का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। शिमला से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट 151109037

 


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात